वाशिंगटन : भारत के जवान अब आसानी से रासायनिक हथियारों से होनेवाले हमलों से बच भी सकेंगे और उससे निबट भी सकेंगे. अमेरिका ने रासायनिक हमले से बचाव के लिए 7.5 करोड़ डॉलर के अत्याधुनिक परिधान भारत को बेचने की अनुमति दे दी है.
तो क्या शाहरुख का बेटा नहीं, पोता है अबराम?
अमेरिका के इस फैसले से जैविक और रासायनिक युद्ध के दौरान सैनिकों का बचाव होगा और सैन्य बलों के आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी. सैन्य सुरक्षा सहयोग एजेंसी डीएससीए ने कहा है कि भारत ने अपने सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत इन विशेष परिधानों की मांग की थी.
खेल-खेल में कहीं जेल न पहुंचा दे व्हाट्सएेप, ऐसे बरतें सावधानी
अमेरिकी कांग्रेस को अपनी अधिसूचना में डीएससीए ने कहा है कि प्रस्तावित बिक्री मित्र देश को सुरक्षा बढ़ाने में मदद के लिए अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देगा, जो कि दक्षिण एशिया में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण ताकत होगी.