10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरेमोन पिचकारी व डरावने मुखौट

होली के रंग से बाजार सराबोर हो गयाहै. हर तरफ पिचकारी, रंग, मुखौटेआदि दिखने लगे हैं. लोग भी जमकरइनकी खरीदारी कर रहे हैं. बाजार मेंतरह-तरह की पिचकारी उपलब्ध है.इसमें पीठ पर 10 लीटर पानी से भराटैंक लाद कर दोस्तों पर फव्वाराडालनेवाली पिचकारी काफी पसंद कीजा रही है. पिचकारी में कार्टून कैरेक्टरकी भरमार है. बच्चों के […]

होली के रंग से बाजार सराबोर हो गयाहै. हर तरफ पिचकारी, रंग, मुखौटेआदि दिखने लगे हैं. लोग भी जमकरइनकी खरीदारी कर रहे हैं. बाजार मेंतरह-तरह की पिचकारी उपलब्ध है.इसमें पीठ पर 10 लीटर पानी से भराटैंक लाद कर दोस्तों पर फव्वाराडालनेवाली पिचकारी काफी पसंद कीजा रही है. पिचकारी में कार्टून कैरेक्टरकी भरमार है. बच्चों के प्रिय कैरेक्टरडोरेमोन, छोटा भीम, कृष, स्पाइडर मैनके अलावा गन पिचकारी काफी पसंदकी जा रहीं हैं. साथ ही पारंपरिक पाइप पिचकारीभी अब प्लास्टिक से बनी चाइनीजअवतार में उपलब्ध है.
इनकी कीमत 25रुपये से 900 रुपये की रेंज में है. बाजारमें रंग भी कई वेराइटी के बिक रहे हैं.पानी में घुलनेवाले हर्बल रंगों की इसबार अच्छी मांग है. ये स्किन के लिएहानिकारक नहीं होते हैं. साथ ही इन्हेंतारना भी आसान है. ये पीले, लाल,गुलाबी, हल्के हरे व हल्के नीले रंग मेंउपलब्ध हैं. वहीं होली के लिए विशेषतौर पर तैयार किये गये पक्के रंग की भीकाफी मांग है. अपर बाजार में रंगखरीदने आये बरियातू के रंजन सिंह नेबताया कि वे हर्बल व पक्का दोनों तरहका रंग खरीद रहे हैं. हर्बल रंग वे बच्चोंको खेलने के लिए देंगे. वहीं पक्के रंग से वे अपने दोस्तों केसाथ होली खेलेंगे. वहीं अबीर-गुलालमें पाउडर बेस की मांग अधिक है. येहानिकारक नहीं होते हैं. इनके साथ हीबाजार में मुखौटे, टोपी व तरह तरह केबालों की भी मांग है. मुखौटों में डरावनेमुखौटे के साथ ही शेर, बिल्ली, कुत्ता,एंग्री बर्ड, खरगोश आदि के मुखौटे खूबबिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें