मेरी उम्र 20 वर्ष है. मेरी समस्या यह है कि मुंह से बदबू और खून आता है. निचले मसूढ़े में सूजन भी है और कड़ा आहार लेने में दर्द भी होता है.
निशा कुमारी, गया
संभवत: आपको पायरिया की शिकायत है. आप क्रियोसोट 200 शक्ति की दवा 4-4 बूंद रोज सुबह और स्टेफिसएग्रिया 200 शक्ति की दवा रात 4-4 बूंद लें.
मेरी उम्र 35 वर्ष है. मेरे गरदन पर गोल आकार में एक उभार है. इसमें काफी खुजली और जलन होती है. कुछ इलाज बताएं?
सुरेश गुप्ता, रांची
सम्भवत: आपको दाद (रिंगवॉर्म) की शिकायत है. आप सीपिया एक हजार शक्ति की दवा सप्ताह में एक बार 4-4 बूंद सुबह में लें. कम से कम तीन महीनों तक.
मेरी उम्र 23 वर्ष है. मेरी समस्या है कि कई दिनों तक मुङो रात में नींद नहीं आती है और बेचैनी होती है. इसकी वजह से दिन में भी किसी काम में मन नहीं लगता है, मैं क्या करूं?
-शाहिद अली, दुमका
आप पेसीफ्लोरा मूल अर्क में 20 से 30 बूंद रोजाना रात सोने से आधे घंटे पहले आधे गिलास पानी के साथ लें. निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
मेरी उम्र 49 वर्ष है. मेरे कानों में ङिांगुर जैसी आवाज होती है. मैं तेज आवाज बर्दाश्त नहीं कर पाता हूं, जिससे मैं बाहर आने-जाने से बहुत घबराता हूं. समाधान बताएं.
-राजेश गुप्ता, मोतिहारी
आप चिनियम सल्फ 200 शक्ति की दवा रोजाना सुबह 4 बूंद लें कम से कम तीन महीनों तक.
मेरे बच्चे की उम्र 6 साल है. अक्सर नहाने के बाद उसके पूरे शरीर पर छोटे-बड़े लाल रंग के दाने उभर आते हैं. साथ ही बहुत खुजली भी होती है. खुजलाने से शरीर पर दाग हो जाते हैं. उपचार बताएं?
-उषा रानी, मधुपुर
आपके बच्चे को संभवत: जुलपुत्ती ((URTICARIA)) की शिकायत है, आप डल्कमारा 200 शक्ति की दवा रोजाना सुबह-रात, 4-4 बूंद दें और रोग से छुटकारा दिलाएं.
मैं 48 वर्ष की गृहिणी हूं. मुङो ऐला हो गया हैं. कृपया सलाह दें?
-इन्द्राणी चटर्जी, झाझा
आप थुजा एक हजार शक्ति की दवा प्रत्येक पंद्रह दिनों के अंतराल पर तीन महीने तक लें. आराम मिलेगा.
प्रो (डॉ) एस चंद्रा
एमबीबीएस (पैट) एमडी (होमियो) चेयरमैन, बिहार राज्य होमियोपैथी चिकित्सा बोर्ड, पटना