ज़िदगी के कई अहम मामलों में उन्हें प्रोत्साहन ना के बराबर मिलता है, साथ ही टीवी और ड्रामों में उनका मज़ाक उड़ाया जाता है.
आज हम आपको मिलवाएंग रमेल अली से जो पाकिस्तान के मशहूर म्यूज़िक बैंड सोच के गाने ढोला के वीडियो में मुख्य पात्र निभा रही हैं. पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी किन्नर को किसी बड़े बैंड ने अपने वीडियो में रोल दिया हो.