7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक में लश्कर-ए-झंगवी का प्रमुख आसिफ छोटू और उसके 3 सहयोगी मुठभेड़ में ढेर

लाहौर : प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झंगवी का प्रमुख आसिफ छोटू और उसके तीन सहयोगियों को लाहौर के पास मार गिराया गया. उसके सिर पर 30,00,000 रुपये का इनाम था और वह पाकिस्तान के सबसे वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था. जियो टीवी की खबर के अनुसार आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) प्रवक्ता ने कहा, […]

लाहौर : प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झंगवी का प्रमुख आसिफ छोटू और उसके तीन सहयोगियों को लाहौर के पास मार गिराया गया. उसके सिर पर 30,00,000 रुपये का इनाम था और वह पाकिस्तान के सबसे वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था.

जियो टीवी की खबर के अनुसार आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीटीडी ने कल रात लाहौर से उत्तरपश्चिम में करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेखूपुरा के पास मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन एलइजे के प्रमुख सहित चार आतंकियों को मार दिया.” डेढ साल पहले पुलिस ने आसिफ छोटू उर्फ रिजवान उर्फ नसीर के पूर्ववर्ती तत्कालीन एलईजे प्रमुख अमीर मलिक इसहाक को जुलाई 2015 में एक मुठभेड में मार दिया था.

सीटीडी के अनुसार एलईजे लाहौर में एक संवदेनशील एजेंसी के कर्मचारियों एवं कार्यालयों पर हमला करने की योजना बना रहा था. आतंकी चार मोटरसाइकिलों पर फारुकाबाद से शेखूपुरा की तरफ जा रहे थे. पूर्व मिली सूचना के आधार पर सीटीडी की टीम ने कल रात शेखूपुरा का रेलवे फाटक बंद कर आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा. लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे मारे गये.

तीन अन्य आतंकी वहां से फरार होने में सफल रहे. दो अन्य मृत आतंकियों की पहचान डॉ शकीरुल्ला उर्फ अली सुफयान और नूर उल अमीन के रुप में हुई है. जबकि एक मृत आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है. उनके पास से दो कलाशनिकोव, दो पिस्तौल, तीन किलोग्राम विस्फोटक, प्राइमा कोड, कारतूस आदि बरामद किये गये. प्रवक्ता ने बताया कि फरार आतंकियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें