माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइड्राइव स्टोरेज सर्विस को अलविदा कहकर वनड्राइव लांच कर दिया है. इस स्टोरेज सर्विस की रीब्रैंडिंग ‘वन स्टोरेज’ नाम से की गयी है. इसकी एप्स आइफोन, एंड्रॉयड्स, विंडोज फोन्स व वेब सबके लिए वनड्राइव में बदल दी गयी हैं.
ट्रेडमार्क को लेकर हुई कुछ गड़बड़ियों की वजह से कंपनी को एक नया ब्रैंड लाना पड़ा. हालांकि, कंपनी ने जबरदस्ती इस सर्विस का नाम बदला है, फिर भी वह इस परिस्थिति का पूरा फायदा उठाना चाहती है. वनड्राइव के ग्रुप मार्केटिंग मैनेजर ऐंगस लोगान ने वनड्राइव के डेमो के वक्त कहा, नया नाम एक बेहतर प्रॉडक्ट के विजन के साथ ज्यादा अच्छा लग रहा है. माइक्रोसॉफ्ट प्रीमियम वनड्राइव अकाउंट्स के लिए नया मंथली पेमेंट प्लान भी ऑफर कर रहा है.