गोमा (कांगो) : कांगो गणराज्य के जातीय समूहों की मिलिशिया के बीच हिंसक संघर्ष और हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. हिंसा की शुरुआत एरिंगेटी इलाके में हुई जहां कई लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई.
क्षेत्रीय अधिकारी अमिसी कालोंडा ने बताया कि ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ के विद्रोहियों ने एरिंगेटी इलाके में शनिवार को धावा बोलकर 22 लोगों की हत्या कर दी.
ताजा हिंसा में मरने वालों की कुल संख्या 35 हो गई है. हुतु मिलिशिया द्वारा इसी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नांदे समुदाय के 13 लोगों की हत्या किये जाने के बाद यह हिंसा हो रही है.