एचटीसी इंडिया ने एचटीसी वन ड्यूल-सिम, वन मिनी और वन मैक्स स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट का अपडेट आने की घोषणा की है. एचटीसी वन के सिंगल-सिम मॉडल्स के लिए अपडेट पहले ही आ चुकी थी. इस बारे में कोई ऑफिशल चेंज लॉग नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अपडेट में किटकैट की इमिर्सव मोड, क्लाउड-प्रिंट सपोर्ट, हैंगाउट्स का अपडेट वर्जन और एसएमएस-एमएमएस के इंटिग्रेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इस अपडेट के साथ ब्लिंकफीड का इम्प्रूव्ड वर्जन भी मिलेगा और फोनों की परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा. अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है, तो आपको अपडेट की अवेलिबलिटी की एक नोटिफिकेशन आएगी. आम खुद भी सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन सेक्शन के सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर यह अपडेट हासिल कर सकते हैं.