लखनऊ : इंदिरानगर क्षेत्र में निकाह से ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन में नोकझोंक हो गयी. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को नापसंद करके बारात लौटा दी. हंगामे के बीच परिवारीजनों ने दुल्हन का हाथ उसके दोस्त को थमाया और दोनों की शादी हो गयी. पुलिस के पहुंचने पर दुल्हन के घरवालों ने शादी करने आये दूल्हे पर दहेज मांगने का आरोप लगाया.खुर्रमनगर में बहराइच से बारात आयी थी. स्वागत के बाद निकाह की बारी आयी. इस बीच युवती ने दूल्हे से बात करने की इच्छा जतायी.
दूल्हे का चेहरा देख युवती ने नापसंद करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. दूल्हे के घरवालों ने दबाव बनाया. बात न बनने पर पुलिस से शिकायत की. इंदिरानगर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच, दुल्हन अपने घरवालों को मंशा बता चुकी थी. दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे व उसके परिवारीजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और बारात लौटा दी.
दुल्हन की मरजी जानने के बाद मोहल्ले में रहने वाले उसके प्रेमी व परिवारीजनों को बुलाया गया. इसके बाद दोनों का निकाह हो गया. बारात बैरंग लौटा चुकी युवती दो घंटे बाद अपनी मरजी की ससुराल के लिए विदा हो गयी.