19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं है पाकिस्तान : वायुसेना प्रमुख

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने आज कहा कि भारत की ओर से किसी भी खतरे को लेकर पाकिस्तान बिलकुल भी चिंतित नहीं है और ‘युद्ध का अनुभव’ रखने वाली उसकी सेना आक्रामक जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है. नौंवी अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और परिसंवाद (आइडीयाज) में वायुसेना प्रमुख ने कहा, […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने आज कहा कि भारत की ओर से किसी भी खतरे को लेकर पाकिस्तान बिलकुल भी चिंतित नहीं है और ‘युद्ध का अनुभव’ रखने वाली उसकी सेना आक्रामक जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है. नौंवी अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और परिसंवाद (आइडीयाज) में वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘भारत को लेकर हमें जरा भी चिंता नहीं है.” उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि भारत संयम दिखाए और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए कश्मीर मसले को हल करे.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने उनके हवाले से कहा, ‘‘भारत को संयम दिखाना चाहिए और कश्मीर मुद्दे का हल निकालना चाहिए क्योंकि यही उनके लिए बेहतर होगा.” अमान ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन इस तरह के दबाव को नजरअंदाज भी नहीं कर सकता. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘किसी भी किस्म की आक्रामकता का समुचित जवाब देने में हम सक्षम हैं.” उन्होंने कहा कि उरी में आतंकी हमले के बाद ‘‘भारत की ओर से मिलने वाली किसी भी धमकी के मद्देनजर हमने :युद्ध की: योजना तैयार की है.” वायु सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की सेना के जर्ब ए अज्ब अभियान में शामिल रहने के कारण वह खतरों का जवाब देने में अनुभवी हो चुकी है.

वायुसेना प्रमुख की टिप्पणी पाकिस्तान के उस दावे के एक दिन बाद आयी है जिसमें कहा गया था कि भारतीय बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक यात्री बस को निशाना बनाया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये.

पाकिस्तान द्वारा सीमापार कियेगये हमले में तीन भारतीय जवानों की हत्या और उनमें से एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत करने का बदला भारतीय सेना ने कल नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करके लिया था. हालांकि इस बीच पाकिस्तानी जवानों ने भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें छह जवान घायल हो गये.

इससे पहले, आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान निर्दोष नागरिकों खासकर बच्चों और महिलाओं, एंबुलेंस और असैन्य वाहनों को जानबूझकर निशाना बनाकर किए गए हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन करने के बावजूद पाकिस्तान ने अधिकतम संयम बनाए रखा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें