10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटिया घाटी में यात्रियों से लाखों की लूट

सोनो : सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी में बुधवार रात करीब 9-10 बजे लुटेरों ने दर्जनों वाहनों को रोक कर यात्रियों व चालकों से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी व मोबाइल आदि लूट लिया. लूट के शिकार पटना के कंकड़बाग निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार ने सोनो थाना में आवेदन देते […]

सोनो : सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी में बुधवार रात करीब 9-10 बजे लुटेरों ने दर्जनों वाहनों को रोक कर यात्रियों व चालकों से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी व मोबाइल आदि लूट लिया. लूट के शिकार पटना के कंकड़बाग निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार ने सोनो थाना में आवेदन देते हुए कहा कि वह सपरिवार देवघर से बच्चे का मुंडन करा वापस लौट रहे थे.

बटिया घाटी में लुटेरों ने बोल्डर रख कर व ट्रक को सड़क पर खड़ा कर रात नौ बजे के आसपास उनके वाहन को रोक दिया. मोबाइल व पंद्रह हजार राशि के अलावे महिलाओं के कान की बाली, पायल आदि लूट लिया. उन्होंने बताया कि तकरीबन एक घंटा तक आठ-दस की संख्या में लुटेरों ने दर्जनों वाहनों में लूटपाट किया.

सोनो निवासी मुकेश कुमार व केवाली के वीरेंद्र कुमार भी गिरिडीह से लौटने के क्रम में लूट के शिकार हुए. लूट के शिकार लोगों ने बताया कि दो-तीन लुटेरों के पास हथियार था. जबकि अन्य के पास लाठी-डंडा था. लूट के क्रम में अपराधियों ने कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की. एक घंटा में लुटेरों ने दर्जनों ट्रक, बस, बोलेरो आदि वाहनों के यात्रियों व चालकों से लाखों मूल्य के जेवर व नकदी लेकर जंगल में चलते बने. आशीष के आवेदन पर कांड संख्या 26/14 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें