किन्शासा/ नयी दिल्ली : कांगो के गोमा शहर में हुए एक विस्फोट में आज भारतीय सेना के 32 शांतिरक्षक घायल हो गए और साथ ही एक लडकी मारी गयी.
नयी दिल्ली स्थित सेना के अधिकारियों ने कहा कि घायल हुए 32 सैनिकों में से दो का ऑपरेशन करना पडेगा लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर हुए विस्फोट में कोई भी सैनिक गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ. उस समय भारतीय जवान एक शारीरिक प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे थे.