मोसुल: इराकी बलों ने लगातार तीसरे दिन आज मोसुल में जेहादियों के साथ संघर्ष किया जबकि नागरिकों ने शहर से निकलने के प्रयास में बमों और स्नाइपरों से बचते हुए अपनी जान खतरे में डाली.इस्लामिक स्टेट संगठन ने शहर पर अपने नियंत्रण का बचाव करने के लिए कडा प्रतिरोध किया जिस पर उसने दो वर्ष पहले कब्जा किया था. वहीं इस्लामिक स्टेट ने दक्षिण क्षेत्र में भीषण आत्मघाती हमलों की जिम्मदारी ली.
Advertisement
इराकी बलों ने कड़े प्रतिरोध के बावजूद मोसुल में अपनी पकड़ मजबूत की
मोसुल: इराकी बलों ने लगातार तीसरे दिन आज मोसुल में जेहादियों के साथ संघर्ष किया जबकि नागरिकों ने शहर से निकलने के प्रयास में बमों और स्नाइपरों से बचते हुए अपनी जान खतरे में डाली.इस्लामिक स्टेट संगठन ने शहर पर अपने नियंत्रण का बचाव करने के लिए कडा प्रतिरोध किया जिस पर उसने दो वर्ष […]
आतंकवाद निरोधक सेवा पूर्वी मोर्चे पर आईएसआईएस लडाकों पर हमले का नेतृत्व कर रही है. मोसुल पर फिर से नियंत्रण के लिए अभियान तीन सप्ताह से अधिक पुराना हो गया है. सीटीएस के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुलघनी अल असदी ने कहा, ‘‘हमारे बलों ने आसपास के क्षेत्रों को मुक्त करने का अभियान जारी रखा है जिसमें अल समाह, करकुकली, अल मलायीन और शफक अल खदरा शामिल हैं.” जेहादियों ने हाल के महीनों में इराक और सीरिया के अपने कुछ गढों को बिना किसी अधिक संघर्ष के छोड दिया लेकिन उसके लडाकों ने अपने आखिरी इराकी गढ को बचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है.” असदी ने आईएस के बारे में कहा, ‘‘प्रतिरोध बहुत भारी है और उन्हें काफी बडा नुकसान हुआ है.” सेना की नौवीं बख्तरबंद डिवीजन के सैनिकों ने दक्षिणपूर्वी इंतीसार में जेहादियों से संघर्ष किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement