पाकुड़ : मालपहाडी ओपी थाना के सुदंरापहाडी गांव मे बुधवार की देर रात्रि 10:30 बजे लोडेड देशी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मामले को लेकर गांव के ग्राम प्रधान सकला टुडु ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मालपहाडी ओपी थाना क्षेत्र के काकरवोना निवासी जालिम शेख मेरे पास आया और मुझे जाति सुचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए शराब पिलाये जाने की बात कही.
जिसके बाद जालिम शेख ने मुझे मारने के नियत से पिस्तौल से गोली भी चलाई. लेकिन गोली नहीं चली. जोर-शोर से हल्ला करने पर आस-पास के ग्रामीण पहुंचने लगे. इसके बाद जालिम शेख ग्रामीणों को देखकर भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उपरोक्त व्यक्ति के पॉकेट से एक लोडेड देशी पिस्तौल व एक गोली भी बरामद किया है. ग्रामीणों ने देशी पिस्तौल व गोली के साथ उपरोक्त व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया.
थाना प्रभारी सुकुमार टुडु ने कहा कि मामले को लेकर गाम प्रधान के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 219/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.