रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज़ुबान का ऑपरेशन होने पर चुटकी ली है.
शनिवार को एक कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा, "वो मेरे और प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ बोलते हैं, उनकी ज़ुबान लंबी हो गई थी. इसलिए अब उसे काटना पड़ा है."
पर्रिकर ने बीमार केजरीवाल के प्रति सहानुभूति जताते हुए ये भी कहा कि वो अभी बीमार होने की वजह से छुट्टी पर हैं और मुझे उनसे सहानुभूति है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीभ की मंगलवार को सर्जरी की गई है.
उनके डॉक्टर के मुताबिक़ उनकी जीभ मुंह के अनुपात के हिसाब से थोड़ी बड़ी थी.
केजरीवाल लंबे समय से गला ख़राब रहने से भी परेशान रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)