
घटनास्थल पर मौजूद लोग
अधिकारियों के मुताबिक़ अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में धमाका हुआ है, जिसमें 29 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक यह धमाका एक डस्टबिन में हुआ है, जिससे पड़ोस की कई इमारतों के शीशे टूट गए.

राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर मौजूद वाहन
धमाकों के बारे में चेल्सी के मेयर बिल डी ब्लैसियो ने कहा, "इस घटना को जानबूझकर अंज़ाम दिया गया है. इसके पीछे क्या वजह है इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी. लेकिन इसका कोई आतंकी संबंध नहीं दिख रहा है".
इसी ज़िले में एक और विस्फोटक भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि प्रेशर कुकर था, जिसमें तार भरे गए थे.
न्यूयॉर्क के धमाकों में किसी की मौत होने की खबर नहीं है, हालाँकि न्यूयॉर्क के फ़ायर कमिश्नर का कहना है कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग कांच और अन्य धारदार कचरे से घायल हुए हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक यहां एक बड़े धमाके की आवाज़ सुनाई दी है. लोग सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

घटनास्थल पर जाँच में जुटी पुलिस
न्यूयॉर्क फ़ायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि यह धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात के नौ बजे के क़रीब हुआ है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कम से कम 3 लोगों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल की तरफ ले जाया गया है.
पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि वो इस धमाके की जांच कर रहे हैं.
यह धमाका न्यू जर्सी में एक पाइप बम धमाके के कुछ ही घंटों बाद हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)