वियनतीन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुर्तेते के बीच क्षेत्रीय सम्मेलन के भव्य भोज आयोजन से पहले अनौपचारिक मुलाकात हुई. फिलीपीन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.कल हुई लघु बैठक ने संबंधों में आई खटास को कुछ कम किया. दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में दुर्तेते ने ओबामा के लिए बेहद खराब भाषा का इस्तेमाल किया था जिसके बाद ओबामा ने उनके साथ मंगलवार को निर्धारित औपचारिक बैठक रद्द कर दी थी.
Advertisement
अपशब्द कहे जाने के बावजूद ओबामा ने फिलीपिंस के राष्ट्रपति से की मुलाकात
वियनतीन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुर्तेते के बीच क्षेत्रीय सम्मेलन के भव्य भोज आयोजन से पहले अनौपचारिक मुलाकात हुई. फिलीपीन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.कल हुई लघु बैठक ने संबंधों में आई खटास को कुछ कम किया. दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में दुर्तेते ने ओबामा के लिए बेहद […]
फिलीपीन के विदेश मंत्री परफेक्टो यासे ने एसोसिएट प्रेस को बताया कि दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है.उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने एक कमरे में मुलाकात की और इस कमरे को छोडकर बाहर निकलने वाले वह दोनों आखिरी व्यक्ति थे. इसका मतलब यह है कि फिलीपीन और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, बेहद मजबूत हैं. इस संबंध का आधार ऐतिहासिक है और दोनों नेता इस बात को समझते हैं. यह संभव हुआ, इसकी मुझे खुशी है.” अन्य क्षेत्रीय नेताओं समेत ओबामा और दुर्तेते भी सम्मेलन में शामिल होने लाओस की राजधानी में आए हुए हैं.
सोमवार को लाओस आने से पहले दुर्तेते ने फिलीपीन के संवाददाताओं से कहा था कि वे न्यायेत्तर हत्याओं के बारे में ओबामा के सवालों के जवाब नहीं देंगे. दुर्तेते ने 30 जून को पदभार संभाला था जिसके बाद संदिग्ध नशा तस्कारों और नशेडियों के खिलाफ कार्रवाई में 2,000 से ज्यादा लोगों को मारा जा चुका है. दुर्तेते ने कहा था, ‘‘फिलीपीन की जनता के अलावा मेरा और कोई मालिक नहीं है.” इसके साथ ही उन्होंने ओबामा के लिए अपशब्द भी बोले थे. हालांकि बाद में इसके लिए माफी भी मांग ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement