वाशिंगटन : पाकिस्तानी सेना को तस्करी के जरिये संवेदनशील सैन्य तकनीक देने के आरोप में एक पाकिस्तानी नागरिक को 33 महीने की कैद की सजा सुनाई गयी है. अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि अरिजोना अमेरिकी अदालत ने कल लाहौर के रहने वाले 71 वर्षीय शाद वकार अशरफ को बिना लाइसेंस के सैन्य नियंत्रण वाले तकनीक को साजिश के तहत तस्करी करने का आरोपी पाया. अदालत ने पाया कि अशरफ सैन्य उत्पादों की जानकारी लेने और उन्हें पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था करने बेल्जियम गया था.
इसके बाद अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की होमलैंड सुरक्षा जांच इकाई (एचएसआई) के अनुरोध पर बेल्जियम की फेडरल पुलिस ने उसे 26 अगस्त 2014 को गिरफ्तार कर लिया गया. एचएसआई ने ही उसकी गतिविधियों की गुप्त जांच की थी.