13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह हिंसा और तनाव से जूझ रही घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए बुधवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद वहां पिछले 45 दिनों से कर्फ्यू है. राजनाथ सिंह कश्मीर में माहौल खराब होने के बाद दूसरी बार […]

Undefined
कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे राजनाथ सिंह 4

गृहमंत्री राजनाथ सिंह हिंसा और तनाव से जूझ रही घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए बुधवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं.

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद वहां पिछले 45 दिनों से कर्फ्यू है.

राजनाथ सिंह कश्मीर में माहौल खराब होने के बाद दूसरी बार जा रहे हैं. दो दिन के दौरे में वो हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत की कोशिश करेंगे.

इसके पहले नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के प्रतिनिधित्व में विरोधी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी.

Undefined
कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे राजनाथ सिंह 5

इसके बाद सरकार की ओर से कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान निकालने और सभी पक्षों से बात करने की बात कही गई.

राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे को इसी कड़ी में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

दक्षिण कश्मीर के इलाके से फिर से हिंसा की खबर है. यहां गुस्सा और प्रदर्शन जारी होने से कर्फ्यू की स्थिति खत्म नहीं रही है.

मंगलवार को उत्तरी कश्मीर पांडिपोरा में प्रदर्शन और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी.

Undefined
कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे राजनाथ सिंह 6

जबकि दक्षिणी कश्मीर के सोपियान में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गंभीर मुठभेड़ हुई है जिसमें 20 लोग घायल हुए हैं.

इस बीच केंद्र सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए वहां 12 साल बाद सीमा सुरक्षा बल को फिर से तैनात किया है.

कश्मीर में 8 जुलाई से खराब हुए हालात ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.

(बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर से बातचीत पर आधारित.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें