21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआरवाई चैनल के दफ़्तर पर एमक्यूएम का हमला

पाकिस्तान के कारोबारी शहर कराची में निजी टीवी चैनल एआरवाई के दफ़्तर पर भीड़ ने हमला किया है. हमलावरों ने सिक्योरिटी गार्ड के हथियार छीनकर हवा में फायरिंग की और पथराव किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुश्ताक मेहर ने बताया है कि हमला मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट यानी एमक्यूएम के समर्थकों ने किया. ये लोग एआरवाई के […]

Undefined
एआरवाई चैनल के दफ़्तर पर एमक्यूएम का हमला 2

पाकिस्तान के कारोबारी शहर कराची में निजी टीवी चैनल एआरवाई के दफ़्तर पर भीड़ ने हमला किया है.

हमलावरों ने सिक्योरिटी गार्ड के हथियार छीनकर हवा में फायरिंग की और पथराव किया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुश्ताक मेहर ने बताया है कि हमला मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट यानी एमक्यूएम के समर्थकों ने किया.

ये लोग एआरवाई के दफ़्तर के पास ही मौजूद प्रेस क्लब में प्रदर्शन कर रहे थे.

मुश्ताक़ मेहर ने कहा, “प्रेस क्लब में राजनीतिक दल एमक्यूएम की एक सभा चल रही थी. उन्होंने जब इसकी अनुमति मांगी थी, तब कहा था कि सभा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगी और प्रेस क्लब में ही होगी.”

मुश्ताक़ मेहर ने बताया, ”दोपहर में उनके प्रमुख नेता अचानक चले गए और उनके कार्यकर्ताओं ने कुछ मीडिया दफ्तरों को निशाना बनाया. कुछ लोग घायल हुए और कुछ गिरफ़्तारियां भी हुई हैं."

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट यानी एमक्यूएम अल्ताफ हुसैन की पार्टी है, जो कई सालों से स्व-निर्वासित होकर लंदन में रह रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें