27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक : बड़ा सवाल नरसिंह का ‘गद्दार’ कौन, पिता ने की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील

रियो डि जिनेरियो : हमारे बेटे पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया? यह हमारे बेटे के खिलाफ साजिश है. इस प्रतिबंध के बाद हम सदमे में हैं. हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह गुजारिश है कि वे हमारे बेटे के खिलाफ साजिश करने वालों से बात करें और हमारे बेटे पर से यह प्रतिबंध हटवायें, ताकि […]

रियो डि जिनेरियो : हमारे बेटे पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया? यह हमारे बेटे के खिलाफ साजिश है. इस प्रतिबंध के बाद हम सदमे में हैं. हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह गुजारिश है कि वे हमारे बेटे के खिलाफ साजिश करने वालों से बात करें और हमारे बेटे पर से यह प्रतिबंध हटवायें, ताकि उसे खेलने का मौका मिले. यह कहना है पहलवान नरसिंह यादव के माता-पिता का, जो इस खबर से बहुत दुखी है कि उनके बेटे पर चार साल का बैन लगा दिया गया है और अब वह ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पायेगा. नरसिंह यादव की बहन ने भी बैन की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम बहुत खुश थे कि वह ओलंपिक में भाग ले रहा है लेकिन अब प्रतिबंध की घटना से दुखी हैं.

इधर राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से मिली क्लीन चिट को खेल पंचाट द्वारा खारिज किये जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उसे ओलंपिक से बाहर करने और चार साल के प्रतिबंध के लिए अज्ञात हमवतनों को दोषी ठहराया है. खेल पंचाट के तदर्थ विभाग के फैसले के बाद आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा ,‘‘ यह खेल पंचाट में सिर्फ नरसिंह की हार नहीं है बल्कि उसको अपने ही लोगों ने हरा दिया जो नहीं चाहते थे कि वह ओलंपिक में भाग ले सके.’

मेहता यहां चार घंटे तक चली सुनवाई का हिस्सा थे. इस हार के साथ ही नरसिंह के रियो ओलंपिक तक पहुंचने के विवादों से भरे सफर का दुखद अंत हो गया. खेल पंचाट ने सुनवाई के बाद जारी बयान में कहा ,‘‘ संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि अपील स्वीकार कर ली गई है और नरसिंह यादव पर आज से चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है और अगर उस पर पहले अस्थायी निलंबन लगाया गया था तो वह अवधि इसमें से कम कर दी जायेगी.’

इसमें कहा गया ,‘‘ इसके अलावा 25 जून 2016 से लेकर अब तक नरसिंह के सभी प्रतिस्पर्धाओं में नतीजे खारिज हो जायेंगे और उनके पदक , अंक , पुरस्कार वापिस ले लिये जायेंगे. खेल पंचाट की पैनल यह मानने को तैयार नहीं है कि वह साजिश का शिकार हुआ है. इसके कोई सबूत नहीं है कि उसकी कोई गलती नहीं थी और डोपिंग निरोधक नियम उसने जान बूझकर नहीं तोड़े. इसलिए पैनल ने उस पर चार साल का प्रतिबंध लगाया.’

Varanasi: I have no words, my son is a victim of conspiracy- Bhulna Devi,mother of #NarsinghYadav pic.twitter.com/StnNJb3aQq

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें