Advertisement
ओलिंपिक खेलों में महिलाएं कब शामिल हुईं?
सन् 1896 के पहले ओलिंपिक खेलों में स्त्रियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी. फिर भी स्तामाता रेविती (Stamata Revithi) नाम की ग्रीक महिला ने 11 अप्रैल, 1896 को मैराथन दौड़ के उस मार्ग में पूरी दौड़ लगायी, जिस पर पहले पुरुष दौड़ चुके थे. 17 महीने के बेटे की मां रेविती को […]
सन् 1896 के पहले ओलिंपिक खेलों में स्त्रियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी. फिर भी स्तामाता रेविती (Stamata Revithi) नाम की ग्रीक महिला ने 11 अप्रैल, 1896 को मैराथन दौड़ के उस मार्ग में पूरी दौड़ लगायी, जिस पर पहले पुरुष दौड़ चुके थे.
17 महीने के बेटे की मां रेविती को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया, पर उसने आसपास खड़े लोगों से दस्तखत कराये कि उसने पांच घंटे और तकरीबन तीस मिनट में वह दौड़ पूरी की. बहरहाल, सन् 1900 में पेरिस में हुए दूसरे ओलिंपिक खेलों में महिलाओं को भी भाग लेने की अनुमति दे दी गयी. उन खेलों में 20 महिलाओं ने हिस्सा लिया था.
क्या ओलिंपिक गीत भी होता है?
1896 के सबसे पहले आधुनिक ओलिंपिक खेल शुरू होने पर एक गीत गाया गया था. ग्रीक कवि कोस्टिस पलामास के ग्रीक भाषा में लिखे और संगीतकार स्पाइरिडॉन समारास के संगीतबद्ध इस गीत को उसी वक्त ओलिंपिक गीत घोषित नहीं किया. इसके 61 साल बाद सन् 1958 में आइओसी ने इसे ओलिंपिक गीत के रूप में स्वीकार किया. सन् 1960 के ओलिंपिक खेलों के बाद से हरेक ओलिंपिक खेल शुरू होते और समापन के समय यह गीत गाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement