7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरोम ने तोड़ा 16 साल लंबा अनशन, बनना चाहती हैं सीएम

इंफाल : मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ इरोम शर्मिला ने 16 साल से चला आ रहा अपना अनशन मंगलवार को तोड़ दिया. घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं, ताकि वह विवादास्पद अफ्सपा को हटा सकें. दुनिया में सबसे लंबे समय तक अनशन करनेवाली इरोम ने कहा कि वह आश्रम में रहेंगी और वह […]

इंफाल : मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ इरोम शर्मिला ने 16 साल से चला आ रहा अपना अनशन मंगलवार को तोड़ दिया. घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं, ताकि वह विवादास्पद अफ्सपा को हटा सकें. दुनिया में सबसे लंबे समय तक अनशन करनेवाली इरोम ने कहा कि वह आश्रम में रहेंगी और वह भी बगैर किसी सुरक्षा के. मैं बतौर मनुष्य जीना चाहती हूं, मणिपुर की देवी नहीं कहलाना चाहती. प्रधानमंत्री मोदी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मोदी जी को गांधी जी के अहिंसा का मार्ग पर चलने की जरूरत है.

राजनीति गंदी है, तो समाज भी कहां है अछूता

इरोम ने कहा कि मुझे आजाद किया जाये. मुझे अजीब सी महिला की तरह देखा जा रहा है. लोग कहते हैं, राजनीति गंदी होती है, मगर समाज भी तो गंदा है. मैं सरकार के खिलाफ चुनाव में खड़ी होऊंगी. मैं सबसे कटी हुई थी. मैंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर अमल किया है. मेरा जमीर कैद था, अब मुझे आजाद होना होगा. लोग मुझे इनसान के तौर पर क्यों नहीं देख सकते? मैं अपील करती हूं कि मुझे आजाद किया जाये.

इससे पहले दिन में इंफाल पश्चिम जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लामखानपाउ तोनसिंग ने अपने आदेश में कहा कि धारा 309 यानी आत्महत्या की कोशिश के तहत अपराध जमानती अपराध है, इसलिए वह 10,000 रुपये के एक निजी मुचलके पर इरोम को रिहा करने को इच्छुक हैं. मुचलका भरे जाने पर अदालत ने उसे स्वीकार कर लिया और एक रिहाई आदेश जारी किया. उनसे 23 अगस्त को फिर से अदालत में पेश होने को कहा गया है.

जहां थीं बंद, उसी कमरे की चौखट पर ली शहद
जिस सरकारी अस्पताल के एक कमरे को उनके लिए जेल में तब्दील कर दिया गया था, उस के बाहर 44 वर्षीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ने अनशन तोड़ने के लिए अपनी हथेली पर शहद लिया. उस वक्त वह भावुक हो गयीं. मालूम हो कि साल 2000 में इरोम ने अपने अनशन की शुरुआत की थी और तब से उन्हें जिंदा रखने के लिए पाइप के जरिये जबरन लिक्विड डाइट दी जाती है. कुछ दिन पहले इरोम ने अनशन खत्म कर राजनीति में उतरने का फैसला किया था. 44 साल की इरोम ने शादी की भी इच्छा व्यक्त की थी.

इबोबी को करना चाहती हूं अपदस्थ
इरोम बोलीं कि मैं सकारात्मक बदलाव करने के लिए सीएम बनना चाहती हूं. हां, मुझे सत्ता की जरूरत है. मणिपुर की राजनीति इतनी गंदी है कि हर कोई इस बारे में जानता है. लेकिन लोग यह महसूस नहीं करते कि इस गंदगी में लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने साथ 20 निर्दलीय एमएलए को आने का न्योता देना चाहती हूं और मुख्यमंत्री इबोबी को अपदस्थ करना चाहती हूं.

मैं बतौर मनुष्य जीना चाहती हूं, मणिपुर की देवी नहीं कहलाना चाहती. बदलाव के लिए आ रही हूं राजनीति में.
-इरोम शर्मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें