माज़ालिंडा केलमेंडी ओलंपिक में पदक जीतने वाली कोसोवो की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ओलंपिक के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.
केलमंडी ने जूडो के 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. फ़ाइनल में उन्होंने इटली की ओदेत्ते ग्यिफ्रीडा को हराया.
केलमेंडी का यह दूसरा ओलंपिक था. लंदन ओलंपिक में वो अल्बानिया की ओर से खेली थीं.
कोसोवो के खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. कोसोवो ने 2008 में सर्बिया से आज़ाद होने की घोषणा की थी.
जूडो, तैराकी, रोड साइकलिंग और एथलेटिक्स में कोसोवो के कुल आठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
जोकोविच की हारलंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रियो ओलंपिक के पहले ही दौर में बाहर हो गए हैं.
उन्हें अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने 7-6(7-4), 7-6(7-2) से हराया. जोकोविच पिछले कुछ समय से कलाई की चोट से परेशान हैं.
पिछले पांच में से चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच पिछले महीने विंबलडन के शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे.
मैच हारने के बाद जोकोविच ने पोट्रो को बधाई दी और रोते हुए कोर्ट से बाहर चले गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)