फेसबुक यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब युवाओं को फेसबुक अकाउंट के बल पर एक लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इसके लिए आपका एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. जी हां! केवल एक फेसबुक अकाउंट आपको एक लाख रुपये का लोन दिला सकता है, वो भी केवल 10 मिनट के अंदर. पुणे बेस्ड एक कंपनी की बनायी एप अर्ली सैलरी आपके इस काम को पूरा करेगी. इस एप पर कुछ साधारण से डॉक्यूमेंट्स और जानकारी मात्र से आपको लोन मिल जाएगा. इस एप के जरिए आप 10 हजार रुपये से एक 1 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. आइये आपको बताते हैं इस लोन के लिए आपके पास क्या होना चाहिए.
1. फेसबुक अकाउंट होना है जरूरी : अर्ली एप के जरिए दिये जाने वाले लोन की पहली शर्त और सबसे जरूरी शर्त है कि आपका एक फेसबुक अकाउंट जरूर होना चाहिए. दरअसल जब आप एप को में रजिस्टर करेंगे तो वो फेसबुक अकाउंट के जरिए ही होगा.
2. स्मार्टफोन भी है अनिवार्य : इस लोन के लिए स्मार्टफोन होना भी जरूरी है. स्मार्टफोन होगा तब भी आप एप डाउनलोड कर उस पर रजिस्टर कर पाएंगे.
3. 20,000 रुपये तक होनी चाहिए सैलरी : एप के जरिए लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 20,000 रुपये तक होनी चाहिए. आपको यह जानकारी लोन लेते समय देनी होगी.
4. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक मिलेगा लोन : इस एप के जरिए आपको 10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. हां, लेकिन यह लोन आपको 7 दिन से 30 दिन तक के लिए ही मिलेगा.
5. 2.5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज : अर्ली सैलरी आपको 2.5 फीसदी प्रति माह के इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध कराएगी. इस लोन के लिए आपको पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट (जिसमें आपकी सैलरी क्रेडिट होती है) और अपना पैन कार्ड नंबर बताना होगा.