भारत ने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
लोकेश राहुल के शतक के दम पर भारत ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 5 विकेट के नुक़सान पर 358 रन बना लिए हैं.
भारत के खाते में 162 रन की बढ़त दर्ज हो चुकी है और उसके पांच विकेट बाक़ी हैं. अजिंक्य रहाणे 42 और रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
मेज़बान वेस्ट इंडीज की टीम मैच के पहले दिन पहली पारी में 196 पर ऑल आउट हो गई थी.
भारत ने रविवार को दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 1 विकेट पर 126 रन के स्कोर से की.
पहले दिन नाबाद लौटे लोकेश राहुल ने पहले ही सेशन में अपना शतक पूरा कर लिया. शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 182 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जमाया.
लंच के बाद पुजारा 46 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए. उनके और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई.
इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. राहुल ने 289 गेंदों में 150 रन का स्कोर पूरा कर लिया.
वो 158 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के जमाए.
भारत को चौथा झटका कप्तान विराट कोहली के रुप में लगा. कोहली 44 रन बनाकर स्पिनर रोस्टन चेज़ का शिकार बने.
पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले आर अश्विन जमैका में सिर्फ तीन रन बना सके. रहाणे और साहा छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर चुके हैं.
वेस्ट इंडीज के लिए चेज़ ने 2 शेनोन गेब्रिएल और बिशू ने 1-1 विकेट लिया है. पहले मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम सिरीज़ में 1-0 से आगे है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)