जर्मनी में अधिकारियों का कहना है कि एक चलती ट्रेन में 17 साल के एक अफ़ग़ान युवक ने हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया.
अधिकारियों के मुताबिक हमलावर ने कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया. घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर है.
ये घटना दक्षिणी शहर वुर्ज़बर्ग के पास हुई है.
बवेरिया के गृह मंत्री जोआख़िम हरमान ने कहा है कि जब हमलावर ने पुलिस अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की तो पुलिस ने गोली चला दी और उसकी मौत हो गई.
उनके अनुसार हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है.
वहां से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि देश के उस इलाक़े के लोगों में ऐसा डर है कि वहां फ़्रांस जैसे हमले हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)