27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हां, जरूरत पड़ने पर मैं परमाणु हमला कर लाखों लोगों को मार सकती हूं : टेरीसा

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे बेहिचक लाखों लोगों को परमाणु हमला कर मार सकती हैं. टेरीसा ने यह बयान संसद में बहस के दौरान दिया है. वे संसद में ट्राइडन्ट न्यूक्लियर वेपन्स प्रोग्राम के मुद्दे पर बहस में भाग ले रही थीं. उन्होंने यह बयान […]

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे बेहिचक लाखों लोगों को परमाणु हमला कर मार सकती हैं. टेरीसा ने यह बयान संसद में बहस के दौरान दिया है. वे संसद में ट्राइडन्ट न्यूक्लियर वेपन्स प्रोग्राम के मुद्दे पर बहस में भाग ले रही थीं. उन्होंने यह बयान तब दिया जब स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सांसद जार्ज क्रिवेन ने उन्हें चुनौती देते हुए पूछा कि क्यावेपरमाणुहमले के लिए तैयार हैं. ब्रिटिश पीएम टेरीसा मे ने इसका जवाब एक शब्द येसमेंदिया. यह खबर ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट ने दी है.

उन्होंने संसद में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ब्रिटेन अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर देता है, तो यह गैर जिम्मेवाराना कार्रवाई हाेगी. टेरीसा मे ने कहा हमारे देश के पास ट्राइडन्ट मिसाइल सिस्टम दुश्मनों से बचाव के लिए है. दरअसल, अबतक लोकतांत्रिक राष्ट्र में प्रधानमंत्री इस तरह के बयान देने से बचते रहे हैं कि वे परमाणु बटन को दबाने के लिए तैयार हैं.

ब्रेक्जिट के बाद बदली हुई परिस्थितियों में प्रधानमंत्री बनी टेरीसा मे ने इस मुद्दे पर आलोचकों को भी घेरा. शीत युद्ध के आखिरी सालों में विदेश सचिव सर जेफ्री हाऊ ने कहा था कि यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब कभी किसी को नहीं देना चाहिए. परमाणु हथियारों के नवीकरण पर बहस व वोटिंग का फैसला पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें