अमरीका के मिशीगन प्रांत में एक बंदूकधारी ने एक अदालत परिसर के बाहर गोलीबारी कर दो पुलिसकर्मियों की जान ले ली है.
इस हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस के मुताबिक़ हमलावर एक क़ैदी था जिसने सुरक्षा कर्मी से बंदूक छीन ली थी.
गोलीबारी के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने हमलावर को मार दिया. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि हमलावर ने गोलीबारी क्यों की.
बेरियन काउंटी के पुलिस शेरिफ़ पॉल बेली ने पत्रकारों को बताया कि हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए जबकि एक हमलावर भी मारा गया.
सैंट जोसेफ़ क़स्बे के अदालत परिसर के बाहर हुई इस गोलीबारी की मिशिगन के गवर्नर रिक स्नाइडर ने ट्विटर पर पुष्टि की है.
गोलीबारी के बाद अदालत परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था.
पॉल बेली ने अपने सहकर्मियों की हत्या को डराने वाला बताया है.
इससे पहले डलास शहर में एक व्यक्ति ने पाँच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)