27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भाई एनएसजी में, बहन इस्लामकि स्टेट में’

दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेज़ी अख़बारों में आज भी संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में जारी तनाव से जुड़ी ख़बरें प्रमुखता से प्रकाशित हैं. साथ ही विंबलडन में एंडी मरे की जीत और केरल के लापता युवक-युवतियों के इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की ख़बर भी आज के अख़बारों में है. ‘द हिंदू’ […]

Undefined
'भाई एनएसजी में, बहन इस्लामकि स्टेट में' 4

दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेज़ी अख़बारों में आज भी संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में जारी तनाव से जुड़ी ख़बरें प्रमुखता से प्रकाशित हैं.

साथ ही विंबलडन में एंडी मरे की जीत और केरल के लापता युवक-युवतियों के इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की ख़बर भी आज के अख़बारों में है.

‘द हिंदू’ लिखता है , "फ्रैश वॉयलेंस इन जेएंडके, 5 मोर डेड" यानी कश्मीर में ताज़ा हिंसा में पाँच और मौतें.

भारतीय सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के बारे में हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर ने एक ख़ास रिपोर्ट में बताया है कि एनकाउंटर के वक़्त वानी नशे में थे और उसके पास सिवाए एक पिस्टल के कोई हथियार भी नहीं था.

अपनी एक रिपोर्ट में ‘द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है, "केरल के युवाओं के इस्लामिक स्टेट से संपर्क की पुष्टि." अपनी रिपोर्ट में अख़बार लिखता है कि जाँच एजेंसियां इस नतीजे पर पहुँची हैं कि केरल से ग़ायब कुछ युवक-युवतियां इस्लामिक स्टेट से संपर्क में हैं और वो या तो सीरिया में हैं या अफ़ग़ानिस्तान में.

Undefined
'भाई एनएसजी में, बहन इस्लामकि स्टेट में' 5

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है , "भाई एनएसजी कमांडो, बहन धर्म परिवर्तन कर इस्लामिक स्टेट से जुड़ने वाले के साथ शादी कर लापता." रिपोर्ट के मुताबिक़ केरल की एक महिला ने अपनी लापता बेटी के संबंध में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाक़ात की है. लापता युवती का भाई भारत की प्रतिष्ठित सुरक्षा सेवा नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड में तैनात है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ ‘पठानकोट एयरबेस छह साल से पाकिस्तानी आतंकवादियों की हिटलिस्ट पर था.’

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पंजाब पुलिस क़ुरान का अपमान करने के आरोप में गिरफ़्तार व्यक्ति के संपत्ति के सौदों की जाँच कर रही है ताक़ि उसे मिले पैसों की जड़ तक पहुँचा जा सके.

Undefined
'भाई एनएसजी में, बहन इस्लामकि स्टेट में' 6

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ केरल से लापता युवकों के परिजनों ने कहा है कि उनके बेटे ज़ाकिर नाइक से मिलते थे.

केरल के ये दोनों ईसाई युवक धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन गए हैं. माना जा रहा है कि वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए सीरिया चले गए हैं.

उद्योगपति गौतम अडानी ने इकोनॉमिक टाइम्स से कहा है, "कांग्रेस राजनीति के लिए मुझ पर हमले कर रही है, उसके पास कोई तर्क नहीं है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें