17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन्‍या में बोले पीएम मोदी, पूरी दुनिया में एक अकेला भारत आगे बढ़ रहा है

दार-एस-सलाम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया की यात्रा समाप्‍त कर केन्‍या पहुंचे. मोदी के पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा का यह आखिरी पड़ाव है. केन्‍या पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया गया.पीएम केन्‍या में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने केन्या में हुए भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद […]

दार-एस-सलाम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया की यात्रा समाप्‍त कर केन्‍या पहुंचे. मोदी के पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा का यह आखिरी पड़ाव है. केन्‍या पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया गया.पीएम केन्‍या में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने केन्या में हुए भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, यहां जिस तरह की भीड़ देख रहा हूं लग रहा है जैसे भारत में कार्यक्रम हो रहा है. आपने जिस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं.

यहां बहुत सारे लोग हैं जो तीन चार पीढ़ी से रह रहे हैं बहुत सारे लोग होंगे जो भारत की धरती पर कदम नहीं रखा होगा. भारत के बारे में बहुत कुछ सुना होगा लेकिन उन्हें जाने का सौभाग्य नहीं मिला होगा. इतने सालों के बाद भी आप जड़ों से जुड़े हैं यह असामान्य बात है. आपने यहां अपनी भाषा और रहन सहन ना छोड़ा है ना छोड़ने दिया है. यहां के प्रधानमंत्री ने प्यार से और पूरे हक से मुझे यहां आने का न्यौता दिया. उनका ये हक था यहां रह रहे भारतीयों के कारण.

भारत और अफ्रीकी देश एक दूसरे की जरूरतों को पहचाने हमारी यात्रा एक जैसी रही है हमें एक दूसरे पर ध्यान देकर नयी मंजिलों की तरफ आगे बढ़ना होगा. हिंदुस्तान कभी यह नहीं सोच सकता कि मेरा क्या मुझे क्या इस सिमित उद्धेश्य के साथ नहीं चलता. भारत तो वसुधेव कुटूबंकम की भावना के साथ चला है. हम सिर्फ हमारी भलाई नहीं दुनिया की भलाई के लिए क्या कर सकते हैं यह इरादे लेकर चल रहे हैं. दुनिया को जोड़ने की ताकत हर हिंदुस्तानी में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं कई देशों के प्रतिनिधि से मिला लेकिन किसी ने भारतीयों की बुराई नहीं की. सबने उनकी तारीफ की. आप लोगों की तारीफ सुनकर मेरा सिना चौड़ा हो जाता है गर्व महसूस करता हूं. दो साल में एक के बाद एक ऐसे कई कदम उटाये हैं जिससे विश्व भर में बैठा आदमी गर्व कर सकता है. दो साल में ऐसा कोई काम नहीं हुआ जिससे हिंदुस्तानी को सिर झुकाने की नौबत आये.

पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति खराब है मंदी चल रही है लेकिन एक अकेला भारत आगे बढ़ रहा है. कुछ लोग थे जिनके मन में ये सवाल था कि ये आदमी छोटा से राज्य का मुख्यमंत्री है. इसने कभी लोकसभा नहीं देखा है. मंत्रालय कैसे काम करते हैं इसका कोई आइडिया नहीं है. जो लोग ऐसा सोचते थे उनकी चिंता जायज है. भारत में पिछले दो साल अकाल रहा कई राज्यों में पानी ट्रेन से पहुंचाना पड़ा. दो साल लगातार अकाल, मंदी, नया क्षेत्र, नया काम इसके बावजूद भी अच्छी विकास और ग्रोथ हुई है. अभी हम रूकने वाले नहीं है अभी और आगे जाना है. दो साल में हमने अच्छा काम किया.

जब मैंने लाल किले से शौचालय और स्वच्छता की बात की तो लोग हैरान हुए आलोचनाएं की. लाल किले से बड़ी – बड़ी बातें बहुत हुई थी कोई तो हो जो छोटी- छोटी छोटे लोगों के लिए बात करें . आज देश बदल रहा है तो यह हिंदुस्तानियों का संकल्प और इरादा है. यही तो ताकत है. हम न सिर्फ काम करते हैं बल्कि जनता को उसका हिसाब देते हैं आप नरेंद्र मोदी एप्स डाउनलोड करके देख सकते हैं. हमारा दूसरा एप्स है गर्व . आजादी के कई सालों के बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची. मैंने अफसरों में पूछा कि कितना वक्त लगेगा उन्होंने कहा कि 6 से 7 साल लगेंगे. मैंने लाल किले से घोषणा कर दी कि 1000 दिन में यह पूरा हो जायेगा. आप एप्स में देखिये इसमें हर दिन का हिसाब है. गांव में सड़क पर भी हम पहले से ज्यादा सड़क बनाने का काम कर रहे हैं.

केन्‍या के नैरोबी में मोदी के सम्‍मान में एक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें भारी संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हैं.

केन्‍या पहुंचने से पहले मोदी ने अफ्रीकी महाद्वीप में संबंधों को बढावा देने के लिए तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोंबे जोसेफ मगुफुली के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इस मुलाकात के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार-एस-सलाम में आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया, वैसे भारतीय लोग जो बहुत साल पहले अफ्रीका पलायन कर गये थे उन्होंने अपनी संस्कृति और सभ्यता बचा कर रखी है.

मैं यह पहली बार आया हूं औऱ मुझे यह ढेर सारा प्यार मिला है मैं कल केन्या जा रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा कई मायनों में सफल रही. इस मुलाकात और बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए. बातचीत विशेष तौर आर्थिक क्षेत्र में संबंध बढाने पर केंद्रित थी. प्रधानमंत्री के यहां स्टेट हाउस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘एक भव्य स्वागत, पूर्वी अफ्रीकी अंदाज में. तंजानिया में प्रधानमंत्री की वार्ताएं दार एस सलाम के स्टेट हाउस में शुरू.’

चार अफ्रीकी देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तीसरे चरण में कल देर रात यहां पहुंचे थे. उन्होंने तंजानियाई राष्ट्रपति के साथ लगभग एक मिनट तक ड्रम भी बजाया. स्वरुप ने कहा, ‘भारत और अफ्रीका की ताल की नयी धुनें.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मगुफुली जे पी ने ड्रम बजाया.’ प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मगुफुली ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताओं से पहले आपस में वार्ता की. स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मगुफुली जे पी के बीच आपसी वार्ता हो रही है.’

मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि इस यात्रा का उद्देश्य अफ्रीका में एक महत्वपूर्ण मित्र यानी तंजानिया के साथ संबंधों को बढावा देना है. वह ‘सोलर ममास’ से भी मुलाकात करेंगे. यह अफ्रीका की ग्रामीण महिला सौर इंजीनियरों का एक समूह है, जिसे भारत सरकार के सहयोग वाले कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे सौर लैंप और सौर प्रकाश करने वाली अन्य चीजों का उत्पादन, इस्तेमाल, मरम्मत और रखरखाव अपने गांव में कर सकें.

यहां आने से पहले मोदी ने मोजांबीक और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की. वह केन्या भी जाएंगे. अफ्रीका की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हाइड्रोकार्बनों, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्य के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें