दार-एस-सलाम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया की यात्रा समाप्त कर केन्या पहुंचे. मोदी के पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा का यह आखिरी पड़ाव है. केन्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया.पीएम केन्या में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने केन्या में हुए भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, यहां जिस तरह की भीड़ देख रहा हूं लग रहा है जैसे भारत में कार्यक्रम हो रहा है. आपने जिस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं.
यहां बहुत सारे लोग हैं जो तीन चार पीढ़ी से रह रहे हैं बहुत सारे लोग होंगे जो भारत की धरती पर कदम नहीं रखा होगा. भारत के बारे में बहुत कुछ सुना होगा लेकिन उन्हें जाने का सौभाग्य नहीं मिला होगा. इतने सालों के बाद भी आप जड़ों से जुड़े हैं यह असामान्य बात है. आपने यहां अपनी भाषा और रहन सहन ना छोड़ा है ना छोड़ने दिया है. यहां के प्रधानमंत्री ने प्यार से और पूरे हक से मुझे यहां आने का न्यौता दिया. उनका ये हक था यहां रह रहे भारतीयों के कारण.
भारत और अफ्रीकी देश एक दूसरे की जरूरतों को पहचाने हमारी यात्रा एक जैसी रही है हमें एक दूसरे पर ध्यान देकर नयी मंजिलों की तरफ आगे बढ़ना होगा. हिंदुस्तान कभी यह नहीं सोच सकता कि मेरा क्या मुझे क्या इस सिमित उद्धेश्य के साथ नहीं चलता. भारत तो वसुधेव कुटूबंकम की भावना के साथ चला है. हम सिर्फ हमारी भलाई नहीं दुनिया की भलाई के लिए क्या कर सकते हैं यह इरादे लेकर चल रहे हैं. दुनिया को जोड़ने की ताकत हर हिंदुस्तानी में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं कई देशों के प्रतिनिधि से मिला लेकिन किसी ने भारतीयों की बुराई नहीं की. सबने उनकी तारीफ की. आप लोगों की तारीफ सुनकर मेरा सिना चौड़ा हो जाता है गर्व महसूस करता हूं. दो साल में एक के बाद एक ऐसे कई कदम उटाये हैं जिससे विश्व भर में बैठा आदमी गर्व कर सकता है. दो साल में ऐसा कोई काम नहीं हुआ जिससे हिंदुस्तानी को सिर झुकाने की नौबत आये.
पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति खराब है मंदी चल रही है लेकिन एक अकेला भारत आगे बढ़ रहा है. कुछ लोग थे जिनके मन में ये सवाल था कि ये आदमी छोटा से राज्य का मुख्यमंत्री है. इसने कभी लोकसभा नहीं देखा है. मंत्रालय कैसे काम करते हैं इसका कोई आइडिया नहीं है. जो लोग ऐसा सोचते थे उनकी चिंता जायज है. भारत में पिछले दो साल अकाल रहा कई राज्यों में पानी ट्रेन से पहुंचाना पड़ा. दो साल लगातार अकाल, मंदी, नया क्षेत्र, नया काम इसके बावजूद भी अच्छी विकास और ग्रोथ हुई है. अभी हम रूकने वाले नहीं है अभी और आगे जाना है. दो साल में हमने अच्छा काम किया.
जब मैंने लाल किले से शौचालय और स्वच्छता की बात की तो लोग हैरान हुए आलोचनाएं की. लाल किले से बड़ी – बड़ी बातें बहुत हुई थी कोई तो हो जो छोटी- छोटी छोटे लोगों के लिए बात करें . आज देश बदल रहा है तो यह हिंदुस्तानियों का संकल्प और इरादा है. यही तो ताकत है. हम न सिर्फ काम करते हैं बल्कि जनता को उसका हिसाब देते हैं आप नरेंद्र मोदी एप्स डाउनलोड करके देख सकते हैं. हमारा दूसरा एप्स है गर्व . आजादी के कई सालों के बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची. मैंने अफसरों में पूछा कि कितना वक्त लगेगा उन्होंने कहा कि 6 से 7 साल लगेंगे. मैंने लाल किले से घोषणा कर दी कि 1000 दिन में यह पूरा हो जायेगा. आप एप्स में देखिये इसमें हर दिन का हिसाब है. गांव में सड़क पर भी हम पहले से ज्यादा सड़क बनाने का काम कर रहे हैं.
केन्या के नैरोबी में मोदी के सम्मान में एक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हैं.
PM Narendra Modi arrives in Nairobi (Kenya) #ModiInAfrica pic.twitter.com/Qx8WEXDJdX
— ANI (@ANI) July 10, 2016
केन्या पहुंचने से पहले मोदी ने अफ्रीकी महाद्वीप में संबंधों को बढावा देने के लिए तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोंबे जोसेफ मगुफुली के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इस मुलाकात के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार-एस-सलाम में आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया, वैसे भारतीय लोग जो बहुत साल पहले अफ्रीका पलायन कर गये थे उन्होंने अपनी संस्कृति और सभ्यता बचा कर रखी है.
This was my first visit to the African mainland and I have received immense love here, tomorrow I will be going to Kenya: PM Modi
— ANI (@ANI) July 10, 2016
मैं यह पहली बार आया हूं औऱ मुझे यह ढेर सारा प्यार मिला है मैं कल केन्या जा रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा कई मायनों में सफल रही. इस मुलाकात और बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए. बातचीत विशेष तौर आर्थिक क्षेत्र में संबंध बढाने पर केंद्रित थी. प्रधानमंत्री के यहां स्टेट हाउस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘एक भव्य स्वागत, पूर्वी अफ्रीकी अंदाज में. तंजानिया में प्रधानमंत्री की वार्ताएं दार एस सलाम के स्टेट हाउस में शुरू.’
A ceremonial welcome, the East African way. PM's Tanzania engagements begin at the State House in Dar es Salaam pic.twitter.com/vkkgb3jsSt
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 10, 2016
चार अफ्रीकी देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तीसरे चरण में कल देर रात यहां पहुंचे थे. उन्होंने तंजानियाई राष्ट्रपति के साथ लगभग एक मिनट तक ड्रम भी बजाया. स्वरुप ने कहा, ‘भारत और अफ्रीका की ताल की नयी धुनें.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मगुफुली जे पी ने ड्रम बजाया.’ प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मगुफुली ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताओं से पहले आपस में वार्ता की. स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मगुफुली जे पी के बीच आपसी वार्ता हो रही है.’
New beats to the #IndiaAfrica rhythm! PM @narendramodi and President @MagufuliJP play the drum pic.twitter.com/4ilXLRAJ4o
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 10, 2016
मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि इस यात्रा का उद्देश्य अफ्रीका में एक महत्वपूर्ण मित्र यानी तंजानिया के साथ संबंधों को बढावा देना है. वह ‘सोलर ममास’ से भी मुलाकात करेंगे. यह अफ्रीका की ग्रामीण महिला सौर इंजीनियरों का एक समूह है, जिसे भारत सरकार के सहयोग वाले कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे सौर लैंप और सौर प्रकाश करने वाली अन्य चीजों का उत्पादन, इस्तेमाल, मरम्मत और रखरखाव अपने गांव में कर सकें.
PM @narendramodi: We discussed the full spectrum of p'ship. Focus was to shape an action oriented agenda of coop'n pic.twitter.com/Cq4BepYuOf
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 10, 2016
यहां आने से पहले मोदी ने मोजांबीक और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की. वह केन्या भी जाएंगे. अफ्रीका की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हाइड्रोकार्बनों, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्य के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करना है.