नयी दिल्ली :बायोटेक्नालाजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन देश में अगले महीने से स्तन कैंसर के इलाज में काम आनेवाली दवा ‘कैनमैब’ की बिक्री शुरू करेगी, जिसका निर्माण उसने अमेरिका की कंपनी मायलैन के साथ मिल कर किया. जारी बयान में कहा कि कंपनी ने बेंगलुरु स्थित संयंत्र में इस दवा का निर्माण किया. इसकी बिक्री रोगियों को रियायती दर पर की जायेगी.
कंपनी ने कहा कि भारत में कैनमैब करीब 25 प्रतिशत रियायत पर उपलब्ध होगी. बयान में कहा गया कि कंपनी फरवरी, 2014 के पहले सप्ताह में रोगियों को दवा की बिक्री शुरू करेगी. हर साल स्तन कैंसर के करीब डेढ़ लाख नये रोगी सामने आते हैं, जिनमें से करीब 25 प्रतिशत मामलों में कैनमैब के जरिये इलाज किया जा सकता है.