पिछले एक सप्ताह में भारत के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर की क़ीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ कुछ इलाक़ों में टमाटर सौ रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है.
ऐसे में शुक्रवार को भारत में सोशल मीडिया पर टमाटरों की क़ीमतों को लेकर ख़ूब चर्चा हुई और #UdtaTamatar ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने लिखा, "उड़ता पंजाब की टिकटें उड़ता टमाटर से सस्ती. इसे तो ऑनलाइन लीक भी नहीं किया जा सकता."
वहीं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने लिखा, "टमाटर, आलू और दाल की क़ीमतें एक साथ बढ़ी हैं. ग़रीब क्या खाएंगे? आम आदमी का घर कैसे चलेगा?"
यूथ कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया, "बहुत खा ली टमाटर की सलाद, अबकी बार ना दाल ना सलाद #UdtaTamatar"
लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया, "मित्रों कांग्रेस जो 65 सालों में नहीं कर पाई वो मैंने पहली बार टमाटर के दाम पैट्रोल से ज्यादा करके दिखा दिया, विकास हो रहा."
कुछ लोग फॉटोशॉप के ज़रिए चुटकी ले रहे हैं.
सत्यमेव जयते नाम का अकाउंट से लिखा गया, "नरेंद्र मोदी जी यदि आप सच्चे चायवाले होते तो कभी किसी गरीब की थाली इस तरह नहीं छीनते. दाल,सब्जी,पेट्रोल सब कुछ तो महंगा कर दिया."
अनुराग गाँधी ने लिखा, "कौन कहता है महंगाई है अपने यहाँ तो पेट्रोल भी टमाटर से सस्ता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)