काबुल: एक अफगान अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान सीमा के समीप अशांत पूर्वी प्रांत नंगरहार की एक मस्जिद के भीतर हुए बम विस्फोट में चार नागरिकों की मौत हो गयी और करीब 40 घायल हो गये. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद के समीप रोडाट जिले में शुक्रवार की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ.
उन्होंने कहा कि मस्जिद खचाखच भरी हुई थी क्योंकि मुस्लिम पवित्र माह रमजान मना रहे हैं. खोगयानी ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में कई की स्थिति नाजुक है. नंगरहार में विद्रोही एवं आतंकवादी काफी अधिक हैं जहां इस वर्ष के शुरु में तालिबान ने इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति वफादार होने का दावा करने वाले बंदूकधारियाें से भीषण लडाई लड़ी थी. पाकिस्तान में स्थित अन्य समूहों के विद्रोही भी प्रांत में सक्रिय बताये जाते हैं.