आसनसोल/बर्नपुर: पश्चिम बंगाल में परिवर्तन (तृणमूल कांग्रेस) की सरकार के दो वर्ष पूरे होनेपर आसनसोल-बर्नपुर में पार्टी समर्थकों ने रैली व सभाओं का आयोजन किया, मिठाईयां बांटी गयी.
आसनसोल में युवा तृणमूल की रैली
बीएनआर स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन के समक्ष से युवा तृणमूल कांग्रेस की रैली सोमवार को जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक के नेतृत्व में निकली. इसमें जिला पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, निगम चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी, अबू कानेन सादाब, उत्पल सिन्हा, गुरुदास चटर्जी, प्रबाल बोस, अशोक रूद्र, राजू अहलुवालिया, दिलीप सोनकर आदि मुख्य रुप से शामिल थे. रैली जीटी रोड होती हुई निगम कार्यालय पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. चेयरमैन श्री तिवारी, श्री दासू व श्री घटक ने राज्य सरकार के दो वर्षो का ब्यौरा जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि राज्य में जो विकास 34 वर्षो में नहीं हो पाया था, वो परिवर्तन की सरकार ने दो वर्षो में कर दिया.
आसनसोल की जनता को एक के बाद एक कर दर्जनों तोहफे मिले. चाहे वो पुलिस कमिश्नरेट हो या सीबीआइ कोर्ट. विश्वविद्यालय हो या हॉस्टल, महिला थाना हो या शहर को जिला बनाये जाना. शहर की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने कई योजनाएं बनायी. राज्य के कृषिप्रधान इलाकों में भी एक के बाद एक कर उन्नति की गयी.
हीरापुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने त्रिवेणी मोड़ से जुलूस निकाला. एमएमआइसी सह ब्लॉक अध्यक्ष लखन ठाकुर ने नेतृत्व किया. पूर्व विधायक सृहद बसु मल्लिक, भरत दास, पूर्णेदू चौधरी, बैजू शर्मा, वाणी माजी, संध्या दास आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे. जुलूस स्टेशन रोड, बस स्टैंड होते हुए वापस त्रिवेणी मोड़ स्थित गांधी मूर्ति समीप समाप्त हुआ. श्री ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने दो वर्ष में इतिहास रच दिया है. विकास की इस गति को शायद ही किसी राज्य में देखा गया हो. राज्य वासियों के हित में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है.
वार्ड संख्या चार स्थित ध्रुवडंगाल में पार्टी समर्थकों ने रंग-अबीर खेल कर रैली निकाली गयी. रैली में कुमारेश मिश्र, विक्रम सिंह, राजेश ठाकुर, कैलाश केशरी, संतोष राम, देबू साहा, बाबू भादूरी, एस साहा, पिंकी चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद थीं.
आसनसोल सिटी बस स्टैंड में आसनसोल सब-डिवीजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) ने राहगीरों में मिठाई वितरण की. मौके पर यूनियन के सचिव राजू अहलुवालिया, मोहम्मद सलीम खान, गोपाल सिंह, मोहम्मद असगर, मोहम्मद सलीम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.