11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 20 सेकेंड में चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल

18 साल की एक इंडियन अमेरिकन लड़की ने सुपर कैपेसिटर डिवाइस बनाई है जिससे आप अपना फोन 20 सेकेंड से भी कम समय में चार्ज कर सकते हैं. एशा खरे कैलिफॉर्निया से हैं. इस खोज के लिए उन्हें इंटेल फाउंडेशन ने यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी दिया है. असल में यह एक बहुत छोटी डिवाइस है […]

18 साल की एक इंडियन अमेरिकन लड़की ने सुपर कैपेसिटर डिवाइस बनाई है जिससे आप अपना फोन 20 सेकेंड से भी कम समय में चार्ज कर सकते हैं. एशा खरे कैलिफॉर्निया से हैं. इस खोज के लिए उन्हें इंटेल फाउंडेशन ने यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी दिया है. असल में यह एक बहुत छोटी डिवाइस है जो मोबाइल फोन बैटरी के भीतर ही सेट हो जाती है. इससे बैटरी 20 से 30 सेकेंड में चार्ज हो जाती है.

एनबीसी के मुताबिक, इससे हुआ चार्ज काफी देर तक टिकता भी है. इस डिवाइस को तैयार करने के लिए खरे को 50,000 डॉलर का ईनाम भी मिला है. गूगल का भी इस पर ध्यान गया है. खरे के मुताबिक, यह डिवाइस 10,000 बार चार्ज कर सकती है. जबकि आम बैटरियों में चार्जिंग 1000 बार ही हो पाती है.

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस डिवाइस को बनाने की प्रेरणा कैसे मिली तो उनका कहना था कि मेरे सेलफोन की बैटरी हमेशा खत्म हो जाती थी. इससे उन्हें ऐसी डिवाइस बनाने की सूझी कि उन्होंने सुपर कैपेसिटर बना डाला. इसे बनाते हुए उन्हें नैनोकेमिस्ट्री में अपने इंटरेस्ट का फायदा मिला. उन्हें नई संभावनाओं का पता लगा जिनका इस्तेमाल अलग-अलग मोर्चे पर किया जा सकता है. अभी तक यह चार्जिंग डिवाइस सिर्फ एलईडी लाइट पर ही टेस्ट की गई है पर बाकी उपकरणों जैसे कि मोबाइल फोन पर भी यह अच्छा काम कर सकती है. खरे की डिवाइस काफी लचीली है और लपेटी भी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें