भारत में अंग्रेज़ी के प्रमुख अख़बारों ने आज पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के नतीजों और उनके विश्लेषण को प्रमुखता से जगह दी है.
ज़्यादातार अख़बारों का पहला पन्ना इन्हीं ख़बरों, तस्वीरों, विश्लेषण और आंकड़ों के ग्राफ़ से भरा है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सुर्खी लगाई है ‘बीजेपी सिज़ल्स कांग्रेस मेल्ट्स’, जबकि हिंदुस्तान टाइम्स की हेडलाइन है, ‘बीजेपी गेन्स दीदी अम्मा रिमेन’, टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ‘ए कांग्लेस इंडिया ऑलमोस्ट’ कहा है, तो स्टेट्समैन ने लिखा है, ‘डेब्यू, कमबैक, डिबैकल’.
लगभग सभी बड़े अख़बारों में इस बात की पुरजोर चर्चा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे, कांग्रेस के लिए कितनी बड़ी हार और बीजेपी के लिए कितनी बड़ी जीत हैं. इसके साथ ही वामदलों के सिमटते जनाधार की भी प्रमुखता से चर्चा है की गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर छापी है, जिसमें वो असम की पारंपरिक टोपी और गमछा पहने अमित शाह और दूसरे नेताओं के साथ नज़र आ रहे हैं.
बीजेपी के कांग्रेस मुक्त अभियान के लिए इन चुनावों को बड़ी सफलता माना गया है, हालांकि ये भी कहा गया है कि इन नतीजों का मतबल कांग्रेस का सफ़ाया नहीं है. कई अख़बारों ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने ऊपर ही एक ख़बर लगाई है, जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पार्टी की आलोचनात्मक रिपोर्ट का ज़िक्र है. इस ख़बर के मुताबिक़ दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो इस साल फ़रवरी में ही पार्टी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे चुके हैं, लेकिन उस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है.
तमिलनाडु में 32 सालों के बाद किसी दल की लगातार दूसरी जीत को भी ऐतिहासिक कहा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने अम्मा यानी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की तुलना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करते हुए कहा है कि विजेता तो दोनों हैं, लेकिन एक दूसरे से बिल्कुल अलग.
अख़बार ने लिखा है कि एक दीदी हैं, तो दूसरी अम्मा और इसी से दोनों के हाव भाव का पता लग जाता है. दीदी को आम लोगों की मुख्यमंत्री और अम्मा को रुपहले पर्दे से उतरी रानी बताया गया है. स्टेट्समैन ने पहले पन्ने पर एक तस्वीर छापी है, जिसमें जयललिता के कदमों में गिरे एक नेता नज़र आ रहे हैं.
अख़बारों के पहले पन्ने पर ज़्यादातर ख़बरें चुनाव के नतीजों से जुड़ी हैं, लेकिन इसी बीच इजिप्ट एयर के उस विमान के बारे में भी ख़बर दी गई है, जिसके भूमध्यसागर में गिरने की आशंका है.
लापता विमान के मलबे की खोज की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी और राजस्थान के फालोदी में तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने को भी ज़्यादातर अख़बारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)