दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज़ जहाज़ ‘हार्मनी ऑफ़ द सीज़’ ब्रिटेन पहुंच गया है.
साउथैम्पटन पहुंचे 7.5 अरब रुपए की क़ीमत वाले इस जहाज़ की लंबाई 361 मीटर है.
5,497 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाले इस जहाज़ में 20 रेस्त्रां, 23 स्विमिंग पूल हैं.
क़रीब ढाई साल इस विशाल जहाज़ को बनाने में लगे हैं.
70 मीटर की ऊंचाई वाले इस जहाज़ का पहला ट्रायल मार्च महीने में किया गया जब इसे सान नज़ेर बंदरगाह से समुद्र में छोड़ा गया था.
जहाज़ पर आए यात्रियों के लिए 16 गेस्ट डेक्स मौजूद हैं और इसके बग़ीचे में 52 पेड़ लगाए गए हैं.
इस विशालकाय जहाज़ में 11,252 कलाकृतियां पर सजाई गई हैं.
22 मई को ‘हार्मनी ऑफ़ द सीज़’ साउथैम्पटन से चार दिन के क्रूज़ पर रॉटरडैम जाएगा.
26 मई को ये जहाज़ तीन रात के क्रूज़ पर चेरबर्ग जाएगा, आख़िर में साउथैम्पटन से 29 मई को बार्सलोना जाएगा जहां वो गर्मियों में ठहरेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)