27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नागिन’ के आगे किसी की नहीं चल रही है

सुशांत एस मोहन बीबीसी संवाददाता, मुंबई आमतौर पर आईपीएल के सीज़न में लोग फ़िल्म रिलीज़ करने से कतराते हैं और टीवी के धारावाहिकों को भी अच्छी टीआरपी नहीं मिलती. लेकिन इस साल ऐसा नहीं है क्योंकि किसी एक दिन में 9 बजे के समय में 12.14% दर्शकों को अपनी तरफ़ ख़ींच कर नागिन ने अपना […]

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 8

आमतौर पर आईपीएल के सीज़न में लोग फ़िल्म रिलीज़ करने से कतराते हैं और टीवी के धारावाहिकों को भी अच्छी टीआरपी नहीं मिलती.

लेकिन इस साल ऐसा नहीं है क्योंकि किसी एक दिन में 9 बजे के समय में 12.14% दर्शकों को अपनी तरफ़ ख़ींच कर नागिन ने अपना पहला स्थान बनाए रखा है और सोनी के कपिल शर्मा को भी कम ही सही टीआरपी मिलनी शुरू हुई है.

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 9

वैसे यह दलील दी जा सकती है कि टीआरपी के आंकड़े बहुत छोटे दर्शक समूह (क़रीब 10 लाख़ लोगों) से लिए जाते हैं, लेकिन फ़िलहाल तो यही उपलब्ध आंकड़े हैं जिनके हिसाब से ‘नागिन’ (कलर्स), ‘कुमकुम भाग्य’ (ज़ी), ‘साथ निभानासाथिया’ (स्टार) और ‘ये है मोहब्बतें’ (स्टार) जैसे धारावाहिक टॉप पर हैं.

बीते 18 हफ़्तों से पहले 4 पायदानों पर यही धारावाहिक ऊपर नीचे हो रहे हैं.

उधर एंड टीवी के धारावाहिक ‘गंगा’ को काफ़ी दर्शक मिल रहे हैं और इसका कारण इस धारावाहिक की तेज़ी से बदलती कहानी को कहा जा सकता है.

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 10

‘गंगा’, ‘बालिका वधू’ धारावाहिक की तर्ज़ पर बाल विवाह, विधवा पुनर्विवाह और ड्रग्स जैसी सामाजिक मुद्दों पर प्रहार कर रहा है और अपने चैनल को टीआरपी दिलाने में सफल हो रहा है लेकिन टॉप 10 से अभी यह धारावाहिक दूर है.

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 11

भारी प्रमोशन का कुछ फ़ायदा सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मिला है और टॉप 10 की दौड़ से बाहर होता लग रहा यह धारावाहिक फिर से वापसी करता दिख रहा है.

ऐसे धारावाहिक मुश्किल से ही देखने को मिलते हैं जिनकी स्टार कास्ट सालों साल से लगभग एक जैसी ही है. मिसेज़ सोढी और मास्टर भिड़े की बेटी सोनू के किरदार को छोड़कर किसी मुख्य अभिनेता ने इस धारावाहिक को नहीं छोड़ा है.

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 12

रिएलिटी शो के मामले में वीकेंड पर इस समय तीन शो हैं जिनके बीच असली टक्कर है जिनमें पहला है कलर्स का मशहूर और टीआरपी में नंबर एक धारावाहिक ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’.

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 13

दूसरे पायदान पर एम टीवी का रोडीज़ है लेकिन लग रहा है की जल्द ही कपिल शर्मा इसे हथिया लेंगे.

तीसरे स्थान पर है माधुरी दीक्षित का रिएलिटी डांस शो ‘यू थिंक यू कैन डांस’. इस धारावाहिक में 20 फ़ाइनलिस्ट आ चुके हैं लेकिन टीआरपी के मामले में अभी इस धारावाहिक को कुछ और क़दम आगे आने की ज़रूरत है.

Undefined
'नागिन' के आगे किसी की नहीं चल रही है 14

अंग्रेज़ी चैनलों के फ़ैन हमारे पाठकों के लिए बस इतना ही कि हाल ही में कैप्टन अमेरिका की फ़िल्म की रिलीज़ को भुनाने के लिए लगभग हर इंग्लिश मूवी चैनल ने मार्वल की अपने पास उपलब्ध फ़िल्में दिखाई हैं.

इसी वजह से ‘ज़ी स्टूडियो’ (एवेंजर्स पार्ट 2) और स्टार मूवीज़ (एवेंजर्स पार्ट 1) ने काफ़ी दर्शक बटोरे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें