जिन ख़बरों पर गुरुवार को नज़र रहेगी उनमें उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटने के बाद हरीश रावत की कैबिनेट बैठक, बांग्लादेश में हड़ताल और फ़्रांस की संसद में आज सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव प्रमुख हैं.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद सत्ता संभालने वाले हरीश रावत ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए आज से चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी के नेता मतिउर रहमान निज़ामी की फांसी के खिलाफ़ पार्टी ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है.
मतिउर रहमान निज़ामी को 1971 में पाकिस्तान से आज़ादी की लड़ाई के दौरान युद्ध अपराध का दोषी पाया गया था.
फ्रांस की सोशलिस्ट पार्टी की सरकार के खिलाफ़ आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.
सरकार ने हाल में श्रम सुधार विधेयक पास करवाया था. इसके बाद फ्रांस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे. ट्रेड यूनियनों ने फ्रांस में विरोध-प्रदर्शन की अपील की है.
आईपीएल में आज हैदराबाद में डेल्ही डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)