9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन की मौत को लाइव ट्वीट करने के क़दम की जमकर निंदा हो रही है. ओसामा बिन लादेन दो मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमरीकी सेना के एक गु्प्त अभियान में मारे गए थे. लादेन की मौत को सोमवार को पांच […]

Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 8

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन की मौत को लाइव ट्वीट करने के क़दम की जमकर निंदा हो रही है.

ओसामा बिन लादेन दो मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमरीकी सेना के एक गु्प्त अभियान में मारे गए थे.

Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 9

लादेन की मौत को सोमवार को पांच साल पूरे हो गए हैं.

दरअसल सीआई ने इस मौक़े पर एक ट्वीट कर पांच साल पहले अमरीका के मोस्ट वांटेड शख़्स को पकड़ने के लिए बनाए गए मिशन और ख़ुफ़िया जानकारी को साझा किया.

Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 10

सीआईए के इस ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. एक ट्विटर यूज़र ने इस क़दम को "अजीब और शर्मनाक" बताया है.

वहीं जेफ़ कोनिन कहते हैं कि लादेन की 5वीं बरसी को मनाने के लिए यह सब करना एकदम बकवास है.

Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 11

सीआईए की जिस ट्वीट में अमरीकी दस्ते की सैन्य कार्रवाई को लाइव ट्वीट करने की योजना के बारे में बताया गया उसे ट्विटर पर 2,000 से भी अधिक बार लाइक किया गया है.

सीआईए ने अपने ट्विटर हैंडल @CIA से ट्वीट किया है, "ओसामा बिन लादेन की मौत की पांचवीं बरसी पर ऐबटाबाद में हुई कार्रवाई को हम ऐसे ट्वीट करेंगे मानों वह सब आज ही हुआ हो."

सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीआईए के इस क़दम से ख़ुश दिखे.

Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 12
Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 13

मैरी फ्रैंक ने अपने ट्विटर हैंडल @ Fran_Neena20409 से ट्वीट किया, "हमलोगों के लिए यह सब करने के लिए प्यारे देशभक्तों का शुक्रिया."

तो वहीं बीगेलडो एम. ने @BegheldoM ट्वीट किया, "गुड जॉब!"

Undefined
लादेन की मौत के लाइव-ट्वीट पर हंगामा 14

सऊदी अरब के एक धनी परिवार में दस मार्च 1957 में पैदा हुए ओसामा बिन लादेन, अमरीका पर 9/11 के हमलों के बाद दुनिया भर में चर्चा में आए.

कहा जाता है कि लादेन ने ही इस हमले के आदेश दिए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें