11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US एयरपोर्ट पर सिख युवक को पगड़ी हटाने पर किया मजबूर

सैन फ्रांसिको : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में हवाईअड्डे के कर्मियों ने एक सिख अमेरिकी किशोर को उसकी पगड़ी उतारने को मजबूर कर दिया. इस किशोर ने समुदाय के बच्चों को धमकाये जाने की घटनाओं पर एक पुस्तक लिखी है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. 18 वर्षीय करनवीर सिंह पन्नू न्यू जर्सी के […]

सैन फ्रांसिको : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में हवाईअड्डे के कर्मियों ने एक सिख अमेरिकी किशोर को उसकी पगड़ी उतारने को मजबूर कर दिया. इस किशोर ने समुदाय के बच्चों को धमकाये जाने की घटनाओं पर एक पुस्तक लिखी है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

18 वर्षीय करनवीर सिंह पन्नू न्यू जर्सी के उच्च विद्यालय का छात्र है. वह अपनी पुस्तक ‘बुलिंग ऑफ सिख अमेरिकन चिल्ड्रन : थ्रू द आइज ऑफ ए सिख अमेरिकन हाई स्कूल स्टूडेंट’ के बारे में बात करने के लिए कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में वार्षिक सिख संगोष्ठी में गये थे, जहां उन्हें शिरकत कर रहे बच्चों को प्रेरणादायक वक्ता के तौर पर संबोधित करना था.

एनबीसी.कॉम ने पन्नु के हवाले से कहा है, ‘‘ हवाई अड्डे पर मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद मुझे मेरी पगड़ी की खुद तलाशी लेने और विस्फोटक सामग्री के लिए एक रासायनिक जांच के लिए कहा गया. यह परीक्षण सही होने के बाद, मुझे पूरी जांच के लिये द्वितीय जांच कक्ष ले जाया गया और आगे की जांच के लिए मेरी पगड़ी हटाने को कहा गया.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले मना किया, लेकिन जब उन्होंने मुझे धमकाया कि मैं उड़ान में नहीं जा सकता हूं तो मैं इस शर्त पर सहमत हो गया कि वे मुझे दोबारा से पगड़ी बांधने के लिये शीशा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें