नयी दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर पेरिस, ब्रसेल्स और पठानकोट में हुए हमले की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खतरे के खिलाफ वैश्विक समुदाय से ठोस कार्रवाई का आह्वान किया. मोदी ने पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से मिला.” प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बाद में जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मोदी और सरकोजी ने पेरिस, पठानकोट, ब्रसेल्स और दुनिया के अन्य हिस्सों में हाल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खतरे के खिलाफ विश्व समुदय की तरफ से ठोस कार्रवाई का आह्वान किया.
Advertisement
सरकोजी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई के लिए दबाव बनाया
नयी दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर पेरिस, ब्रसेल्स और पठानकोट में हुए हमले की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खतरे के खिलाफ वैश्विक समुदाय से ठोस कार्रवाई का आह्वान किया. मोदी ने पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस के पूर्व […]
वक्तव्य में कहा गया है कि सरकोजी ने पिछले साल पेरिस में कोप-21 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भारत की ओर से निभाई गई सकारात्मक भूमिका के लिए मोदी को बधाई दी.प्रधानमंत्री ने सरकोजी को उनकी हालिया पुस्तक ‘‘ला फ्रांस पोर ला वाई” के प्रकाशन और सफलता पर भी बधाई दी.
इससे पहले, सरकोजी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. उस दौरान उन्होंने आतंकवाद से निपटने की चुनौती और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर चर्चा की.उन्होंने स्वराज से कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं बनाना ‘भूल’ होगी.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के पुराने मित्र के लिए हमेशा समय. विदेश मंत्री ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की हैदराबाद हाउस में अगवानी की.” सरकोजी साल 2007 से 2012 के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति थे. उस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों में बेहतरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement