हिरोशिमा (जापान) : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और समूह 7 के विदेश मंत्रियों ने आज ‘‘परमाणु हथियार रहित विश्व ” का आह्वान किया और साथ ही इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उत्तर कोरिया की समय समय पर तलवार भांजने की कार्रवाई को मुख्य चुनौती बताया. जापानी शहर के परमाणु बम स्मारक के ऐतिहासिक दौरे के बाद समूह के नेताओं ने अपने ‘‘हिरोशिमा घोषणापत्र ” में कहा, ‘‘ हम सभी के लिए एक सुरक्षित दुनिया और परमाणु हथियार मुक्त विश्व की चाह के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और इस लक्ष्य को इस प्रकार हासिल किया जाए कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्थिरता को बढावा मिले.”
घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘ सीरिया और उक्रेन तथा खासतौर से उत्तर कोरिया की भडकाउ कार्रवाइयों ने और कई बार खराब होते सुरक्षा माहौल ने इस काम को और पेचीदा कर दिया है.” शनिवार को प्योंगयांग ने कहा था कि उसने अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के इंजन डिजाइन का सफल परीक्षण किया है जो अमेरिका की सरजमीं पर परमाणु हमले की ‘‘गारंटी” देता है. परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर बडी सफलता हासिल करने की दिशा में उत्तर कोरिया का यह ताजा दावा है.
समूह 7 का यह बयान नेताओं की बैठकों के अंतिम दिन आया. इन बैठकों में आतंकवाद , अन्य सुरक्षा चिंताओं , पश्चिम एशिया में संकट तथा शरणार्थी संकट के मुद्दे पर चर्चा की गयी.