एक जापानी कंपनी के बनाये एक रोबोट ने अमरीकी रक्षा मंत्रलय पेंटागन की रिसर्च यूनिट डारपा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता जीत ली है. इस जापानी कंपनी को कुछ समय पहले ही गूगल ने खरीदा था.
फ्लोरिडा स्टेट के मियामी शहर में दो दिन चली प्रतियोगिता में टीम शाफ्ट की मशीन ने बचाव से जुड़े आठों काम पूरे कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी बड़े अंतर से हराया है.
इस प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से तीन टीमों को एक भी अंक नहीं मिला. टीम शाफ्ट और टॉप की सात अन्य टीमें अब 2014 में होनेवाली फाइनल प्रतियोगिता के लिए डारपा के पास और फंड के लिए अर्जी दे सकती हैं. डारपा को प्रतियोगिता के लिए प्रेरणा फुकुशिमा परमाणु प्लांट में हुए रिसाव से मिली. डारपा का कहना था कि उसे ये चुनौती आयोजित करने की प्रेरणा तब मिली जब यह स्पष्ट हो गया कि साल 2011 में जापान के फुकुशिमा परमाणु प्लांट में हुए रिसाव से निपटने में रोबोट केवल सीमित भूमिका ही निभा पाये थे.