11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा

वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमी फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने भारत को सात विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. जीत के लिए 193 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम ने तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अब रविवार को फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. वेस्टइंडीड़ के […]

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 8

वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमी फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने भारत को सात विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

जीत के लिए 193 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम ने तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

अब रविवार को फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा.

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 9

वेस्टइंडीड़ के लिए भाग्यशाली साबित हुए लेंडल सिमंस, जिन्होंने 51 गेंदों पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पाँच छक्के मारे.

सिमंस इसलिए भी भाग्यशाली रहे क्योंकि दो बार वे नो बॉल पर आउट हुए. एक बार अश्विन और दूसरी बार हार्दिक पंड्या ने नो बॉल डाली.

सिमंस के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 52 रनों की पारी खेली. रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 10

एक समय वेस्टइंडीज़ के दो विकेट सिर्फ़ 19 रन पर गिर गए थे. गेल पाँच रन बनाकर और सैमुएल्स आठ रन बनाकर आउट हो गए थे.

लेकिन उसके बाद जॉनसन चार्ल्स और लेंडल सिमंस ने तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़कर अपनी टीम को संकट से निकला.

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 11

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने एक बार फिर दिखाया अपने बल्ले का दम. उन्होंने 47 गेंदों पर 89 रन बनाए और नाबाद रहे.

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 12

उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया.

रोहित शर्मा ने 43 और रहाणे ने 40 रनों की पारी खेली. जबकि धोनी 15 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.

भारत ने इस मैच में घायल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को मौक़ा दिया, तो शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को जगह मिली.

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की और बाद में तेज़ी से रन भी बटोरे.

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 13

लेकिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा सैमुएल बद्री की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इसके बाद पिच पर आए विराट कोहली. कोहली और रहाणे ने भी तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की.

शुरू में विराट कोहली रन आउट होते-होते बचे. लेकिन बाद में उन्होंने पारी संभाली. कोहली और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई.

Undefined
फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का सपना टूटा 14

रहाणे छक्का मारने की कोशिश में 40 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच विराट की शानदार पारी जारी रही. उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन पूरे किए.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारत ने इस मैच के लिए शिखर धवन की जगह रहाणे को शामिल किया था.

टीम में घायल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडेय को मिली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें