वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमी फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने भारत को सात विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
जीत के लिए 193 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम ने तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
अब रविवार को फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा.
वेस्टइंडीड़ के लिए भाग्यशाली साबित हुए लेंडल सिमंस, जिन्होंने 51 गेंदों पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने पाँच छक्के मारे.
सिमंस इसलिए भी भाग्यशाली रहे क्योंकि दो बार वे नो बॉल पर आउट हुए. एक बार अश्विन और दूसरी बार हार्दिक पंड्या ने नो बॉल डाली.
सिमंस के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 52 रनों की पारी खेली. रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.
एक समय वेस्टइंडीज़ के दो विकेट सिर्फ़ 19 रन पर गिर गए थे. गेल पाँच रन बनाकर और सैमुएल्स आठ रन बनाकर आउट हो गए थे.
लेकिन उसके बाद जॉनसन चार्ल्स और लेंडल सिमंस ने तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़कर अपनी टीम को संकट से निकला.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए थे.
विराट कोहली ने एक बार फिर दिखाया अपने बल्ले का दम. उन्होंने 47 गेंदों पर 89 रन बनाए और नाबाद रहे.
उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित शर्मा ने 43 और रहाणे ने 40 रनों की पारी खेली. जबकि धोनी 15 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.
भारत ने इस मैच में घायल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को मौक़ा दिया, तो शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को जगह मिली.
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की और बाद में तेज़ी से रन भी बटोरे.
लेकिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा सैमुएल बद्री की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इसके बाद पिच पर आए विराट कोहली. कोहली और रहाणे ने भी तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की.
शुरू में विराट कोहली रन आउट होते-होते बचे. लेकिन बाद में उन्होंने पारी संभाली. कोहली और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई.
रहाणे छक्का मारने की कोशिश में 40 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच विराट की शानदार पारी जारी रही. उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन पूरे किए.
वेस्टइंडीज़ के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारत ने इस मैच के लिए शिखर धवन की जगह रहाणे को शामिल किया था.
टीम में घायल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडेय को मिली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)