Advertisement
रामनवमी 15 को महाअष्टमी 14 को, मंगलवारी जुलूस 29 मार्च को निकलेगा
तैयारियां शुरू, पहला जुलूस 29 मार्च को निकलेगा रांची : पहला मंगलवारी जुलूस 29 मार्च को रात आठ बजे विभिन्न अखाड़ों से निकलेगा. महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में विभिन्न अखाड़ों से यह जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकलेगा और विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर चौक स्थित बजरंग बली मंदिर जायेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद […]
तैयारियां शुरू, पहला जुलूस 29 मार्च को निकलेगा
रांची : पहला मंगलवारी जुलूस 29 मार्च को रात आठ बजे विभिन्न अखाड़ों से निकलेगा. महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में विभिन्न अखाड़ों से यह जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकलेगा और विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर चौक स्थित बजरंग बली मंदिर जायेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद खेल-तमाशे का प्रदर्शन किया जायेगा.
इसके बाद सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने अखाड़े में लौटकर झंडा स्थापित करेंगे. श्री महावीर मंडल रांची की अोर से सभी अखाड़े धारियों का महावीर चौक के समीप स्वागत किया जायेगा. महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर अोझा ने कहा कि इस अवसर पर महावीर मंडल के विभिन्न पदाधिकारी सहित राम भक्त उपस्थित रहेंगे.
उधर, श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में विभिन्न अखाड़ाें से जुलूस रात आठ बजे निकलेगा, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए युनूस चौक, तुलसी चौक होते हुए श्री राम मंदिर पहुंचेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने अखाड़ाें में लौट जायेंगे. अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा ने सभी अखाड़ेधारियों से समय से अखाड़ा निकलने का आग्रह किया है.
छप्पन सेट महावीर मंडल के अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा कि उनके यहां भी कल अखाड़ा बांधा जायेगा. इसमें सभी पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. श्री हिनू चौक महावीर मंडल में मंगलवार को शाम में साढ़े सात बजे अखाड़ा बांधा जायेगा. मंडल के संजय सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित रहें.
दुर्गा मंदिर परिसर में श्री महावीर मंडल रांची की बैठक आज
श्री महावीर मंडल रांची की बैठक मंगलवार को दिन के तीन बजे दुर्गा मंदिर स्थित कार्यालय परिसर में होगी. इसमें पिछले आय-व्यय का ब्योरा पेश किया जायेगा व इस साल रामनवमी मनाये जाने व चुनाव सहित अन्य बिंदुअों पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी मंत्री सतीश यादव ने दी.
रांची : रामनवमी 15 अप्रैल को है. इसे लेकर पहला मंगलवारी जुलूस 29 मार्च को निकलेगा. इसी के साथ रामनवमी महोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. मंगलवार को सभी अखाड़ों में पूजा-अर्चना कर झंडा लगा दिया जायेगा. वहीं हर शाम ढोल-नगाड़ा आदि बजाकर अस्त्र शस्त्र चलाने का अभ्यास किया जायेगा. इस बार तीन मंगलवार पड़ रहा है. वहीं 15 अप्रैल (शुक्रवार) को रामनवमी है. दूसरा मंगलवारी जुलूस पांच व अंतिम मंगलवारी जुलूस 12 अप्रैल को निकलेगा.
14 अप्रैल को महाअष्टमी है. इस दिन सभी मंदिरों में विशेष शृंगार किया जाएगा व इसी दिन अष्टमी की झांकी निकाली जाएगी. इस दिन राजधानी में कई जगहों पर झांकी, ताशा सहित अन्य प्रतियोगिता व जागरण होंगे. वहीं 15 अप्रैल को रात्रि 01.44 बजे तक नवमी तिथि है. अपराह्न काल में पुष्य नक्षत्र रहेगा .
डाॅ सुनील बर्म्मन ने कहा कि श्रीराम जी का जन्म पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था, जो कि महाष्टमी की रात्रि 07.09 बजे समाप्त हो चुका होगा. श्रीराम जी के जन्म के समय नवमी तिथि, अपराह्न काल में कर्क लग्न एवं पुनर्वसु नक्षत्र का होना आवश्यक है. इस बार उपयुक्त समय में सभी संयोगों में पुनर्वसु नक्षत्र का अभाव रहेगा. इस कारण 15 अप्रैल को रामनवमी मनायी जायेगी. इस दिन 11.25 बजे से 1.42 बजे तक कर्क लग्न रहेगा, जो पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement