अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की दावेदारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार विदेश नीति अपना नज़रिया साफ करते हुए ‘अमरीका फर्स्ट’ की बात की है.
ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह अमरीका को अलग-थलग करने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि सहयोगी और मित्र देशों ने अमरीका का सुनियाेजित ढंग से फ़ायदा उठाया है.
उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर अमरीका के लिए भी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) नुक़सान का सौदा है.
ट्रंप ने कहा कि यदि दक्षिण कोरिया और जापान ने वाशिंगटन को ज्यादा भुगतान नहीं किया तो वह इन देशों से अमरीकी फौज को वापस बुला लेंगे.
उन्होंने साथ ही कहा कि अगर सऊदी अरब ने चरमपंथी संगठन आईएस से लड़ने के लिए अपनी सेना नहीं भेजी, तो वह उससे तेल की ख़रीद बंद करने पर विचार करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)