वॉशिंगटन : भारत द्वारा हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने कहा है कि ऐसी कार्रवाइयों से परमाणु सुरक्षा को खतरा बढ़ सकता है और क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया ‘‘हम ऐसे किसी भी परमाणु […]
वॉशिंगटन : भारत द्वारा हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने कहा है कि ऐसी कार्रवाइयों से परमाणु सुरक्षा को खतरा बढ़ सकता है और क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया ‘‘हम ऐसे किसी भी परमाणु एवं मिसाइल घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं जिससे परमाणु सुरक्षा को खतरा बढ़ सकता है या परमाणु संबंधी उपयोग के लिए सीमाएं कम हो सकती हैं.’
भारत के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बारे में पूछे जाने पर टोनर ने कहा ‘‘इसलिए हम परमाणु हथियारों वाले सभी देशों से उनकी मिसाइल और परमाणु क्षमताओं के बारे में संयम बरतने का अनुरोध करते हैं.’ उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली के साथ अपनी चिंता साझा की है.
टोनर ने कल दोहराया ‘‘हम चिंतित हैं.’ उनसे पूछा गया था कि क्या अमेरिका भारत के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के बारे में चिंतित है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा के संदर्भ में उस तरह की कार्रवाइयों को लेकर हम चिंतित हैं.विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसमें भारत शामिल है और प्रवक्ता की प्रतिक्रिया भारत को लेकर पूछे गए सवाल के खिलाफ थी.
टोनर से पूछा गया कि क्या अमेरिका ने भारत को उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के बारे में अपनी चिंता से अवगत कराया है. इस पर उन्होंने कहा ‘‘हां.’ एक दिन पहले उन्होंने इस मुद्दे पर अमेरिका की द्विपक्षीय बातचीत के बारे में सवाल को टाल दिया था. उन्होंने कहा था ‘‘मैं भारत के साथ हमारी द्विपक्षीय बातचीत के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन हमने विश्वास बहाली, स्थिरता को बढावा देने के लिए प्रोत्साहनयुक्त प्रयास किए हैं तथा ऐसी किसी भी गतिविधि को हतोत्साहित किया है जिससे क्षेत्र अस्थिर हो सकता है.’ भारत ने हाल ही में स्वदेश में निर्मित, परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम के…4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.