27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छगन भुजबल की गिरफ़्तारी, गरमाई राजनीति

महाराष्ट्र सदन घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल की गिरफ़्तारी के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. छगन भुजबल महाराष्ट्र के कद्दावर नेता हैं और उनकी गिरफ़्तारी एनसीपी के लिए बड़ा झटका है. STY 42977975 छगन भुजबल: भूमि पुत्र से गिरफ़्तारी तक छगन भुजबल: भूमि पुत्र […]

Undefined
छगन भुजबल की गिरफ़्तारी, गरमाई राजनीति 5

महाराष्ट्र सदन घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल की गिरफ़्तारी के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है.

छगन भुजबल महाराष्ट्र के कद्दावर नेता हैं और उनकी गिरफ़्तारी एनसीपी के लिए बड़ा झटका है.

STY 42977975 छगन भुजबल: भूमि पुत्र से गिरफ़्तारी तक छगन भुजबल: भूमि पुत्र से गिरफ़्तारी तक प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को गिरफ़्तार किया.
2016-03-13T23:01:56+05:30 2016-03-14T18:32:11+05:30 2016-03-14T22:23:11+05:30 2016-03-15T02:36:01+05:30 PUBLISHED hi topcat2

उनकी गिरफ़्तारी की ख़बर मिलने के साथ ही उनके गृह ज़िले नासिक में उनके समर्थकों ने हाइवे जाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो चुका है.

इसके बाद एनसीपी के नेता और राज्य विधान परिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे के घर पर पार्टी के बड़े नेताओं ने आपात बैठक की है.

प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तारी से पहले उनसे क़रीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. घोटाले के वक्त भुजबल महाराष्ट्र सरकार में लोकनिर्माण विभाग के मंत्री थे.

Undefined
छगन भुजबल की गिरफ़्तारी, गरमाई राजनीति 6

एनसीपी ने छगन भुजबल की गिरफ़्तारी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिशोध की राजनीति क़रार दिया है.

एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, "यह पूरी तरह से प्रतिशोध की राजनीति है. चार-पांच सालों से जो झूठा प्रचार किया जा रहा था उसको ही आधार देने के लिए कार्रवाई की गई है."

उनका कहना था कि भुजबल जब जांच में सहयोग कर रहे थे तो फिर गिरफ़्तारी का कोई सवाल नहीं उठता था क्योंकि वह भाग जाने वालों में से नहीं हैं.

उधर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भुजबल की गिरफ़्तारी पर कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके द्वारा वर्ष 2012 में शुरू किए प्रयासों का यह नतीजा है.

Undefined
छगन भुजबल की गिरफ़्तारी, गरमाई राजनीति 7

किरीट सोमैया ने कहा कि अब महाराष्ट्र के 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले में भी कार्रवाई होगी.

उन्होंने धमकी भरे अंदाज़ में कहा कि इस मामले में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शरद पवार के भतीजे अजित पवार और पूर्व सिचाई मंत्री को भी जेल भिजवाएंगे.

ऐसे में एनसीपी के दूसरी पंक्ति के नेताओं पर गाज गिरने के आसार दिख रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता अश्विन अघोर ने बताया कि छगन भुजबल दिन में ईडी के दफ़्तर पहुंचे थे और लंबी पूछताछ के बाद नाटकीय तरीक़े से देर रात उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.

Undefined
छगन भुजबल की गिरफ़्तारी, गरमाई राजनीति 8

उन पर यह आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है, उसका ठेका अपने ख़ास लोगों को दिया.

उन पर ये भी आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार वालों की कंपनियों को या उनके नाम पर फर्ज़ी कंपनियां बनाकर निर्माण का ठेका दिया.

भुजबल की पेशी मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें